scorecardresearch
 

'मेरे सामने बेटा चला गया...' लखनऊ में ASP के सामने मासूम को SUV ने रौंदा, खून से लथपथ लाल को देख फफक पड़ी मां

Lucknow Accident: टक्कर इतनी जोरदार थी कि नामिश कई फीट ऊपर उछला और फिर एसयूवी के बोनट पर गिरा. मगर चालक ने एसयूवी नहीं रोकी वह नामिश को रौंदते हुए फरार हो गया. हादसे के बाद का मंजर देख मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप गई. ASP श्वेता व अन्य लोग चंद सेकंड के लिए सन्न रह गए. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि कुछ पल पहले खुशी से स्केटिंग कर रहा मासूम नामिश अब नहीं रहा.

Advertisement
X
लखनऊ में एएसपी के बेटे को एसयूवी ने रौंदा
लखनऊ में एएसपी के बेटे को एसयूवी ने रौंदा

लखनऊ में रईसजादों की रफ्तार की सनक ने ASP श्वेता श्रीवास्तव के घर के इकलौते चिराग को बुझा दिया. श्वेता श्रीवास्तव के सामने ही उनके मासूम बेटे नामिश को एसयूवी ने टक्कर मार दी. खून से लथपथ नामिश को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे डेड घोषित कर दिया. 10 साल के नामिश की लाश देख ASP मां फफक पड़ी. घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जिसने भी मां को रोते-बिलखते देखा उसकी आंखें नम हो गईं. 

Advertisement

बता दें कि 21 नवंबर की सुबह जनेश्वर मिश्र पार्क के पास ये पूरा हादसा पलक झपकते हुआ. ASP श्वेता श्रीवास्तव अपने बेटे नामिश को कोच के साथ स्केटिंग का अभ्यास करवाने लाई थीं. जी-20 मार्ग पर श्वेता सड़क के दूसरी तरफ थीं. तभी शहीद पथ की ओर से आई तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी 700 ने नामिश को जोरदार टक्कर मार दी. 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि नामिश कई फीट ऊपर उछला और फिर एसयूवी के बोनट पर गिरा. मगर चालक ने एसयूवी नहीं रोकी वह नामिश को रौंदते हुए फरार हो गया. एसयूवी की बाईं ओर की हेडलाइट टूट गई थी और उसका बोनट धंस गया था. इधर, नामिश खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था.  

'बेटा मेरी आंखों के सामने बेटा चला गया'

हादसे के बाद का मंजर देख मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप गई. ASP श्वेता व अन्य लोग चंद सेकंड के लिए सन्न रह गए. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि कुछ पल पहले खुशी से स्केटिंग कर रहा मासूम नामिश अब नहीं रहा. अस्पताल के बाहर वो बिलख-बिलख कर सिर्फ एक बात कह रह थीं- मेरा बेटा मेरी आंखों के सामने चला गया. 

Advertisement
रोते-बिलखते परिजन

पिता को मिली खबर तो लखनऊ के लिए तुंरत चल पड़े 

ASP श्वेता के पति गुरुग्राम में कार्यरत हैं. बेटे नामिश की मौत की सूचना मिलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई . वो रोते-बिलखते हुए दोपहर में लखनऊ पहुंचे. इकलौता बेटा खोने के गम में श्वेता व उनके पति पूरी तरह से टूट गए हैं. हादसे की जानकारी पर डीजीपी विजय कुमार, स्पेशल डीजी लॉ-एंड-ऑर्डर प्रशांत कुमार समेत आलाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दी. 
   
मासूम को रौंदने वाले गिरफ्तार 

फिलहाल, मासूम नामिश को एसयूवी से रौंदने वाले दो आरोपी सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर गैर इरादतन हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. जांच में सामने आया कि देवश्री कानपुर निवासी सर्राफ चाचा की एसयूवी लेकर सुबह निकला था. हादसे के वक्त एसयूवी सार्थक चला रहा था. 

गिरफ्तार आरोपी

सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी व देवश्री रामस्वरूप से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है. सार्थक के पिता बाराबंकी में सपा से जिला पंचायत सदस्य रहे हैं. वहीं, मामले में लखनऊ पूर्व के डीसीपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से एसयूवी ट्रेस करने के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement