scorecardresearch
 

लखनऊ: पड़ोसी ने पाल रखे हैं 34 कुत्ते, बुजुर्ग दंपति ने अपने घर लगा दिया 'मकान बिकाऊ है' का बोर्ड

लखनऊ के जानकीपुरम मोहल्ले में कुत्तों का खौफ ऐसा है कि एक बुजुर्ग दंपति ने उनसे तंग आकर मकान बेचने का बोर्ड लगा दिया है. उसके पड़ोसी के घर में एक दो नहीं बल्कि, 34 कुत्ते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये कुत्ते पूरा दिन घर के बाहर घूमा करते हैं. आते-जाते लोगों को दौड़ाते हैं और कई बार काट भी चुके हैं.

Advertisement
X
पड़ोसी ने पाल रखे हैं 34 कुत्ते.
पड़ोसी ने पाल रखे हैं 34 कुत्ते.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कुत्तों का खौफ ऐसा है कि एक बुजुर्ग दंपति ने मकान बेचने का बोर्ड लगा दिया है. मामला जानकीपुरम मोहल्ले का है. दरअसल, उनके पड़ोसी के घर में एक दो नहीं 34 कुत्ते हैं. उन कुत्तों से बुजुर्ग दंपति इतना परेशान हो गया कि उन्होंने मकान बेचने का मन बना लिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग दंपति ने कुछ दिन पहले ही इस मकान को खरीदा था. लेकिन जब से वे यहां रहने आए, तभी से कुत्तों के कारण परेशान हो गए. वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह मकान बिके और उन्हें कुत्तों से छुटकारा मिले. फिर वे कहीं और जाकर रहेंगे.

बुजुर्ग ने मकान बेचने के लिए घर के बाहर बोर्ड लगाया है. बोर्ड में साफ-साफ लिखा है कि ''कुत्तों के आतंक और झूठे आरोप के कारण ये मकान बिकाऊ है. दीक्षा त्रिवेदी ने संपर्क करें.''

वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां के एक घर में 34 से अधिक कुत्ते हैं. ये कुत्ते पूरा दिन घर के बाहर घूमा करते हैं. आते-जाते लोगों को दौड़ाते हैं और कई बार काट भी चुके हैं.

नगर निगम में भी इसे लेकर कई बार शिकायत की गई है. लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं मिल सका है. वहीं, नगर निगम लखनऊ का कहना है कि उन्होंने मकान मालिक (जहां 34 कुत्ते हैं) को नोटिस जारी किया है.

Advertisement

पिटबुल ने ले ली थी अपनी ही मालकिन की जान
बता दें, लखनऊ में पालतू कुत्तों से जुड़े मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. पिछले साल जुलाई में लखनऊ में पिटबुल डॉग ने अपनी मालकिन की जान ले ली थी. जानकारी के मुताबिक, कैसरबाग के बंगाली टोला में रहने वाली 82 वर्षीय रिटायर्ड टीचर सुशीला त्रिपाठी को उनके घर में पल रहे पिटबुल डॉग ने नोंच खाया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement