scorecardresearch
 

अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद मुस्लिम ने खड़ी की अरबों की प्रॉपर्टी, दर्ज हैं दर्जनभर से ज्यादा मामले

माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने कुछ ही सालों में अरबों की प्रॉपर्टी खड़ी कर दी. बताया जा रहा है कि इसमें अतीक अहमद की काली कमाई लगी है. पुलिस के रिकॉर्ड में मोहम्मद मुस्लिम भू-माफिया के रूप में दर्ज है, उसके खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में करीब 16 केस दर्ज किए हैं.

Advertisement
X
बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम. (File Photo)
बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम. (File Photo)

माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे बिल्डर मो. मुस्लिम ने उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर प्रॉपर्टी का काम किया है. लखनऊ में भी उसने कई अपार्टमेंट और संपत्तियां बनाई हैं. इसी में चारबाग के पान दरीबा इलाके में शिव एंपायर रेसीडेंसी का जिक्र है. बीस फ्लैट वाले इस अपार्टमेंट को मो. मुस्लिम ने बिल्डर एग्रीमेंट पर करीब दस साल पहले बनाया था. हालांकि यहां के लोगों का कहना है कि वह यह फ्लैट खरीद चुके हैं.

Advertisement

मोहम्मद मुस्लिम के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं. यह केस जालसाजी, हत्या के प्रयास, सरकारी जमीन पर कब्जा करने सहित कई संगीन धाराओं में दर्ज किए गए हैं. मोहम्मद मुस्लिम पुलिस रिकॉर्ड में भू-माफिया के रूप में भी दर्ज है.

यह भी पढ़ेंः अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में कैमरे के सामने मर्डर

यूपी पुलिस के हाथ प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर और बहराइच में मोहम्मद मुस्लिम के 20 बड़े प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लगी है. सूत्रों के मुताबिक, इसमें माफिया अतीक अहमद की काली कमाई लगी है. उसके कई प्रोजेक्ट अतीक की बेनामी संपत्ति के तौर पर चिह्नित किए गए हैं.

अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने खड़ी की अरबों की प्रॉपर्टी

बता दें कि लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से अतीक के बेटे असद ने पैसों की डिमांड की थी, इसको लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ था. बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम और एनकाउंटर में मारे गए असद के बीच पैसों के लेन-देन का ऑडियो वायरल हुआ था. मोहम्मद मुस्लिम प्रयागराज का हिस्ट्रीशीटर है.

Advertisement

प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक में मोहम्मद मुस्लिम पर गुंडा एक्ट, जालसाजी, धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने जैसे 16 केस दर्ज हैं. ये सभी केस प्रयागराज के खुल्दाबाद, करेली, धूमनगंज और लखनऊ के वजीरगंज थाने में दर्ज हैं. मोहम्मद मुस्लिम के लखनऊ के डालीगंज इलाके में बने वली ब्रदर्स अपार्टमेंट पर बीते दिनों लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (LDA) का बुलडोजर चला था.

मोहम्मद मुस्लिम के दिए पैसों से हुई थी उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग

अतीक और उसके बेटे असद का ऑडियो टेप सामने आने से पहले खुलासा हुआ था कि साबरमती जेल से भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके अतीक अहमद अपना सिंडिकेट चला रहा था. कुछ दिन पहले ही अतीक अहमद ने मोहम्मद मुस्लिम नाम के बिल्डर को धमकी दी थी और 5 करोड़ मांगे थे. 

इसके बाद बिल्डर ने अतीक के बेटे असद को 80 लाख रुपये दिए थे. बताया जा रहा है कि इन पैसों का ही इस्तेमाल कर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गई थी. बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को अतीक ने धमकी भरा मैसेज लिखा था.

Advertisement
Advertisement