scorecardresearch
 

बिल्डर से मांगे 60 लाख रुपये... धमकी देने वाले ने कहा- 'मेरा अतीक और मुख्तार अंसारी से संपर्क'

खुद को अतीक और मुख्तार अंसारी का खास आदमी बताते हुए युवक ने बिल्डर से 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. लखनऊ के बिल्डर नटवर गोयल के मुताबिक फोन करने वाले अपना नाम मोहम्मद इम्तियाज बताया था. उसने कहा है कि यदि पैसे नहीं दिए वह मेरी उमेश पाल हत्याकांड की तरह हत्या कर देगा.

Advertisement
X
उमेश पाल हत्याकांड का जैसा मर्डर करने की धमकी.
उमेश पाल हत्याकांड का जैसा मर्डर करने की धमकी.

लखनऊ के बिल्डर से रंगदारी मांगी गई है और पैसे नहीं देने पर उमेश पाल हत्याकांड जैसा हाल करने की धमकी दी गई है. साथ ही युवक ने कहा है कि वह अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का करीबी है. बिल्डर से फोन पर मोहम्मद इम्तियाज नाम के व्यक्ति ने 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. घबराए हुए बिल्डर ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

अतीक अहमद का खास बताया, मांगी 60 लाख रुपये की रंगदारी

दरअसल, लखनऊ के बिल्डर नटवर गोयल को 4 मार्च को धमकी भरा फोन आया था. बिल्डर के मुताबिक, वह चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे की ओर जा रहा था. तभी उसे 94736-10000 नंबर से कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद का नाम मोहम्मद इम्तियाज बताते हुए गालियां देना शुरू कर दिया था.

फोन करने वाले ने कहा कि उसे 60 लाख रुपये दे दूं, नहीं तो वह मेरी हत्या कर देगा. उसने कहा था कि वह इलाहाबाद के करैली का रहने वाला है. साथ ही उसने यह भी कहा था कि उसके अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से संबंध हैं. इसके बाद कॉल कट हो गया था. 4 मार्च के बाद भी उसके धमकी भरे फोन आते रहे थे. 

उमेश पाल की जैसी हत्या की धमकी

Advertisement

बिल्डर का कहना है कि फोन करने वाले मोहम्मद इम्तियाज ने उससे कहा है कि यदि 60 लाख रुपये की रंगदारी नहीं दी गई तो मेरा उमेश पाल हत्याकांड जैसा हाल कर देगा. बिल्डर ने अपनी रिपोर्ट की कॉपी सीएम योगी के ऑफिस, पुलिस उपायुक्त, ज्वाइंट कमिश्नर को भी भेजी है.

क्या है उमेश पाल हत्याकांड

बता दें कि, प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो गनर्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड में गवाह था. उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उनकी पर फायरिंग कर दी थी. इस हमले में उनकी और उनके दोनों गनर की गोली लगने से मौत हो गई. बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अजाम दिया. उमेश पाल की पत्नी ने माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी, भाई, बेटे सहित कई लोगों पर केस दर्ज कराया है.

Advertisement
Advertisement