scorecardresearch
 

लखनऊ की चार मंजिला इमारत में लगी आग, एक की मौत, 17 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी है. बताया जा रहा है कि अब तक 17 लोगों को बचा लिया गया है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
लखनऊ की चार मंजिला इमारत में लगी आग.
लखनऊ की चार मंजिला इमारत में लगी आग.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (UP Lucknow) में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगते ही आपसाप के इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू किया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, शहर के बादशाहनगर इलाके में एक जिम के नीचे बैटरी चार्जिंग सेंटर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह घटना आज शाम करीब 5.45 बजे की बताई जा रही है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि 'एक जिम के नीचे बैटरी चार्जिंग की दुकान में संभवत: शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई.

घटना के समय कई बैटरी चार्ज हो रही थीं. दुकान में काम कर रहा एक मजदूर झुलस गया. जिसे अस्पताल भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय अश्विनी पांडेय के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस दौरान जिम में 12 से अधिक लोग एक्सरसाइज कर रहे थे. यहां पर बैट्री रिक्शा चार्जिंग स्टेशन भी है, जिसमें शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. इसके बाद आग ने भीषण रूप ले लिया. लोगों ने जब आग की लपटें और धुआं देखा तो अफरातफरी मच गई. 

Advertisement

लखनऊ की चार मंजिला इमारत में लगी आग.

लोग आग से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना के बाद लोगों ने जानकारी पुलिस को दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि मौके पर हैड्रोलिक मशीन लाई गई है. इस दौरान 17 लोगों को बचा लिया गया है. वहीं एक व्यक्ति के हताहत होने की सूचना है.

होटल लेवाना में भी लग गई थी भीषण आग

बता दें कि इससे पहले लखनऊ के हजरतगंज स्थित होटल लेवाना में आग लग गई थी. जब आग लगी, तब होटल के अंदर कई गेस्ट मौजूद थे. उन्हें बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर दमकल और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी.

इस घटना की जांच प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव चिकित्सा व अन्य सीनियर अफसरों की उच्च स्तरीय कमेटी से कराई गई थी. आग की घटना का शिकार हुए गंभीर हालत वाले लोगों को सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया था. होटल की दूसरी और तीसरी मंजिल पर कई लोग फंस गए थे. इस घटना से कुछ दिन पहले ही लेवाना होटल को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया था.

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement