पुराने लखनऊ में तेज रफ्तार कार सवार ने कई लोगों को रौंद दिया. जिससे कई लोग घायल हो गए. आलम यह था कि लोग कार को पकड़ने के लिए पीछे भाग रहे थे और कार सवार आगे आ रहे लोगों को रौंदते चला जा रहा था. हालांकि, इस दौरान रूमी गेट पर मौजूद लोगों ने कार सवार को आखिरकार पकड़ लिया और जमकर पीटा. साथ ही लोगों ने गाड़ी को भी तोड़ दिया. सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने लोगों के कब्जे से कार चालक को मुक्त कराया और लोगों को शांत कराया.
यह भी पढ़ें: पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट: हादसे से पहले नाबालिग ने पी 69000 की शराब!
लोगों ने पकड़कर चालक को पीटा
जानकारी के मुताबिक एक कार जिसका नंबर UP-32 NR-8598 था. अचानक भीड़ भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार से आई और कई लोगों को रौंदते हुई चली गई. इस घटना से लोग दहशत में आ गए. जिसके बाद भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.
कार से बरामद हुई शराब की बोतल
पुलिस ने बताया कि पूरा मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित हुसैनाबाद चौकी के पास है. जहां शनिवार की रात एक कार सवार ने कई लोगों को रौंद दिया. इस दौरान लोगों ने पकड़कर कार सवार की पिटाई कर दी. कार से शराब भी बरामद हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार चालक शराब की नशे में था.
यह भी पढ़ें: 'नहीं भूल सकता', 13 साल की उम्र में एक्टर ने खोई मां, कार एक्सीडेंट ने छीन ली खुशियां
फिलहाल कार चालक को लोगों से छुड़ाकर पकड़ लिया गया है. साथ ही स्थानीय लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि घटना से गुस्साई भीड़ ने कार को भी तोड़ दिया है. लोगों ने कार पर पत्थर भी बरसाए, जिससे कांच का शीशा टूट गया और बोनट भी छतिग्रस्त हो गया है.