लखनऊ में लोहिया संस्थान के दो डाक्टरों के खिलाफ गोमतीनगर के रहने वाले पत्रकार ने मारपीट और लूट का मामला दर्ज करवाया है. कौशलपुरी निवासी स्पर्श गुप्ता ने बताया कि रविवार रात करीब 9:30 बजे वह डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल गया था. वहां उसने देखा कि अस्पताल में एक मरीज की हालत काफी खराब है. जिसके बाद पत्रकार ने डॉक्टरों से निवेदन किया कि वे उसका उचित इलाज करें.
जब पत्रकार स्पर्श गुप्ता अपने मोबाइल फोन से मरीज की खींचने लगा तो वहां मौजूद डॉ. अभिषेक गुप्ता और डॉ. गौरव गालियां देने लगे. विरोध जताने पर दोनों डॉक्टरों ने अपने 12 से अधिक साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर डाली. पीटते हुए वे उसे घसीटकर कमरे में ले गए. कमरे में भी खूब मारा. मोबाइल फोन और माईक आईडी भी छीन ली.
डीसीपी ईस्ट जोन सैयद अली अब्बास के मुताबिक, पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. लोहिया संस्थान परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. अगर डॉक्टर दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
किन्नरों के बीच मारपीट
इससे पहले लखनऊ में किन्नरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. जानकारी के मुताबिक, किन्नरों के बीच आपस में कहासुनी हो गई. इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि बीच सड़क पर ही जमकर मारपीट होने लगी. किसी ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. जब किन्नर आपस में मारपीट कर रहे थे, उस दौरान मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई. सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पुलिस को कोई नहीं मिला.