राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पारा थाना इलाके में दिनदहाड़े महिला के साथ चेन स्नेचिंग (Chain snatching) का मामला सामने आया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है. इस मामले में लखनऊ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना का सीसीटीवी (CCTV) सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच, थाने की पुलिस और सर्विलांस की टीम ने मिलकर पड़ताल की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, महिला ई-रिक्शा पर सवार होकर पारा के डॉक्टर खेड़ा से गुजर रही थी.
इस दौरान दिनदहाड़े उसके साथ चेन स्नैचिंग हो गई. बदमाश महिला के गले से चेन छीनकर भाग गया. हालांकि महिला ने उसका पीछा भी किया. इसके बाद महिला ने पारा थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: चेन स्नैचिंग का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने महिला पर सर्जिकल ब्लेड से किया हमला, हुए फरार
इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए. पुलिस के हाथ घटना का सीसीटीवी लगने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई.
घटना को लेकर डीसीपी ने क्या बताया?
डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने बताया कि घटना में दो युवक शामिल थे. दोनों ने लाल रंग की बिना नंबर प्लेटवाली बाइक घटना में इस्तेमाल की थी. दोनों के पास से छीनी गई चेन के अलावा एक और चेन, अंगूठी और सोने के झुमके साथ ही नई बाइक बरामद हुई है.
शुभम नाम का आरोपी पहले भी अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है, जिसके चलते एक बार वह जेल भी भेजा जा चुका है. लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में सितंबर 2023 में एक बड़ी चोरी को भी अंजाम दे चुका है. दो साथी जेल में हैं.
डीसीपी ने बताया कि मड़ियांव में हुई चोरी से शुभम गौतम ने बाइक खरीदी थी. शुभम के पिता मिस्त्री हैं. वहीं श्याम तिवारी के पिता स्कूल चलाते हैं. घर से पैसे कम मिलते थे, इसी को लेकर दोनों ने यह रास्ता अपनाया. श्याम तिवारी अच्छे घर से है, लेकिन शुभम की संगति में आकर चोरी करने लगा. घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15000 का इनाम दिया जा रहा है.