scorecardresearch
 

प्लेटफॉर्म पर सो रहे थे यात्री, सफाईकर्मी आए और डालने लगे पानी, लखनऊ के चारबाग स्टेशन का Video वायरल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से संवेदनहीनता का एक वीडियो सामने आया है. जहां रात में प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर अचानक सफाईकर्मियों ने पानी फेंकना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों पर पानी डालने लगे सफाईकर्मी
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों पर पानी डालने लगे सफाईकर्मी

पूरे उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके चलते लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. बेघर लोग ठंड से बच सकें, इसलिए रैन बसेरों का भी इंतजाम किया गया है. लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से संवेदनहीनता का एक वीडियो आया है. जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे और सोचने को मजबूर हो जाएंगे. 

Advertisement

दरअसल,  लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर देर रात सो रहे लोगों पर सफाई कर्मचारियों ने अचानक पानी डालना शुरू कर दिया. जिससे ठंड में कंपकंपा कर अपनी-अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री उठ गए. वहीं, जिस कंबल को ओढ़कर वे सोए थे, वह भी भीग गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: लखनऊ में हुआ बड़ा रेल हादसा? मॉक ड्रिल का वीडियो, असली घटना का बताकर हुआ शेयर

प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 का बताया जा रहा है मामला

वीडियो वायरल होने के बाद सफाई कर्मचारियों की संवेदनहीनता पर रेलवे ने संबंधित एजेंसी से जवाब मांग लिया है. साथ ही सफाई कर्मचारियों को दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी गई है. पूरा मामला चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 का बताया जा रहा है. 

Advertisement

पूरे मामले में नॉर्दर्न रेलवे के जनसंपर्क विभाग का कहना है कि 8- 9 नंबर प्लेटफॉर्म पर सफाई का काम होता है. यह वीडियो उसी समय का है. जिस तरह से यात्रियों पर संवेदनहीनता दिखाई गई है, उसको लेकर संबंधित एजेंसी से जवाब मांगा गया है. इधर, इस घटना को लेकर लोग रेलवे अधिकारियों पर भी भड़क गए हैं. लोगों का कहना है कि अगर यात्री सो रहे हैं, तो उनके ऊपर पानी फेंककर सफाई करना कहां तक जायज है?

Live TV

Advertisement
Advertisement