scorecardresearch
 

UP Weather: बर्फीली हवाओं से ठिठुरे लोग, लखनऊ में बढ़ी गलन, नोएडा समेत कई जिलों में स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज, 29 दिसंबर को घना कोहरा देखने को मिला. जिसकी वजह से आवागमन मुश्किल हो गया है. सुबह और रात में कोहरे का इंपैक्ट ज्यादा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल और परसो यानी 30 और 31 दिसंबर को तामपान और नीचे आएगा. भीषण ठंड के बीच यूपी के कई इलाकों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.

Advertisement
X
UP Fog Update (Photo-Samarth Srivastava)
UP Fog Update (Photo-Samarth Srivastava)

UP Weather: उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर अभी जारी है. कोहरे और ठंडी हवाओं में बढ़त के साथ मौसम एक बार फिर बदला है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिसकी वजह से पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की आशंका है और कुछ मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज, 29 दिसंबर को कोहरे के चलते आवागमन मुश्किल हो गया है. सुबह और रात में कोहरे का इंपैक्ट ज्यादा देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के चलते यहां विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. तापमान की बात करें तो यूपी में लखनऊ समेत कई जिलों में 6 से 8 डिग्री न्यूतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. अधिकतम तामपान 17 से 20 के बीच दर्ज किया जा रहा है.

यूपी के कई इलाकों में स्कूलों की छुट्टी

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में कल और परसों में तामपान और नीचे आएगा और आने वाले 1 हफ्ते में घना कोहरा रहने के आसार हैं. भीषण ठंड के बीच यूपी के कई इलाकों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और बरेली में एक जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

दो दिन बाद फिर बढ़ेगी ठंड

दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार और शुक्रवार को यूपी के ऊपर से होकर गुजरेगा. ऐसे में दो दिन पारे में इजाफा होगा. पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद पश्चिमी हवाएं फिर सक्रिय होगी और तापमान दोबारा से गिरना शुरू होगा. हालांकि कोहरा बरकरार रहेगा और दिन में धूप खिलेगी तो तापमान बढ़ेगा.

वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर

मौसम विभाग के मुताबिक, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज बदल रहा है. इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस से हिमालय के ऊपरी इलाकों में 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी हो सकती है और पंजाब तक बारिश के आसार बन रहे हैं. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर मैदानी इलाकों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़त देखी जाएगी. इससे बुधवार से लेकर शुक्रवार तक उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानों के तापमान में दो से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के जाते ही जबरदस्त ठंड एक बार फिर वापसी करेगी.

 

Advertisement
Advertisement