scorecardresearch
 

दोस्त के फ्लैट पर पार्टी, अवैध पिस्टल और फरार आरोपी... लखनऊ में छात्रा की हत्या के मामले में Instagram वाला नया एंगल

यूपी की राजधानी लखनऊ में बी.कॉम की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना तब हुई, जब वह दोस्तों के साथ एक पार्टी में मौजूद थी. इस घटना को लेकर पुलिस ने आदित्य पाठक नाम के युवक को अरेस्ट किया है. वहां परिजनों का आरोप है कि बेटी को इंस्टाग्राम पर परेशान किया जा रहा था.

Advertisement
X
लखनऊ में छात्रा की गोली मारकर हत्या.
लखनऊ में छात्रा की गोली मारकर हत्या.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीकॉम की छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में इंस्टाग्राम का नया एंगल सामने आया है. पुलिस के अनुसार, छात्रा को गोली उस दौरान मारी गई, जब वह अपने अन्य दोस्तों के साथ एक घर में पार्टी के लिए मौजूद थी. हत्या के बाद आरोपी छात्रा का लोहिया हॉस्पिटल ले गए, जिसके बाद डॉक्टर ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में आदित्य पाठक नाम के आरोपी को अरेस्ट किया. वहीं इस मामले में परिजनों का कहना है कि बेटी को इंस्टाग्राम पर परेशान किया जा रहा था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना चिनहट स्थित BBD यूनिवर्सिटी से निष्ठा नाम की छात्रा बीकॉम ऑनर्स कर रही थी. वह हरदोई की रहने वाली थी. यहां हॉस्टल में रहती थी. बताया जा रहा है कि छात्रा हॉस्टल से अपने दोस्तों के साथ दयाल रेजीडेंसी पहुंची थी. इसके बाद वहां पार्टी भी हुई. पार्टी में आदित्य पाठक की अवैध पिस्टल से गोली चली, जो छात्रा के जा लगी. इसके बाद आरोपी छात्रा को हॉस्पिटल ले गया और फिर वहां से फरार हो गया. डॉक्टरों ने छात्रा के परिजनों के साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. 

घटना को लेकर क्या बोले छात्रा के परिजन?

मृतक छात्रा के पिता के मुताबिक, बेटी को इंस्टाग्राम पर परेशान किया जाता था. वह इस फ्लैट पर कैसे पहुंची, नहीं पता. बेटी ने तो बताया था कि वह गणेश महोत्सव में जा रही है. वह यहां कैसे आ गई, नहीं पता. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो. जिन्होंने बेटी के साथ ऐसा हाल किया, योगी सरकार उनके यहां बुलडोजर चलवाए. छात्रा की मां ने बताया कि बेटी ने कभी भी इससे पहले कुछ नहीं बताया और अचानक ऐसा हो गया. अभी किसी से कोई बातचीत नहीं थी, ना ही कोई फ्रेंड था. अचानक फ्लैट पर कैसे पहुंची, इसकी जांच और कड़ी कार्रवाई हो. उन्होंने हत्या की है.

Advertisement

पूरे मामले को लेकर क्या बोले डीसीपी?

इस मामले को लेकर DCP ईस्ट जोन ह्रदेश कुमार के मुताबिक, देर रात छात्रा पहले गणेश उत्सव में गई थी. इसके बाद दयाल रेजीडेंसी में एक मकान है, जहां पर आदित्य पाठक और उसका एक अन्य साथी मौजूद था. हालंकि देर रात पार्टी हुई, जिसमें अन्य लोग मौजूद थे, वो चले गए थे. इसके बाद आदित्य पाठक और अन्य साथी मकान में बचे हुए थे. अवैध असलहे से सीने पर गोली लगने से छात्रा की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. आरोपी आदित्य पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथी को भी हिरासत में लिया गया है. हत्या के कारण जानने की कोशिश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement