scorecardresearch
 

Lucknow में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर ठग ने महिला से ट्रांसफर करवा लिए रुपये

उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में एक महिला को ठग ने किराएदार (Tenant) बनकर कॉल किया और कहा कि वो हॉस्पिटल में है, उसे कुछ पैसों की जरूरत है. आवाज सुनकर मकान मालिक महिला झांसे में आ गई और उसने ठग के द्वारा बताए गए नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दिए.

Advertisement
X
महिला के साथ हुई ठगी. (Representational image)
महिला के साथ हुई ठगी. (Representational image)

Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां मकान मालिक से किराएदार बनकर मदद के नाम पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से 95 हजार की ठगी कर ली गई. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मकान मालिक ने अपने किराएदार की आवाज सुनकर और मजबूरी समझकर पैसे ट्रांसफर कर दिए थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ PGI थाना क्षेत्र में रहने वाली अंजना वर्मा के मकान में क्लीनिक है. 26 जनवरी को उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि आपका किराएदार बोल रहा हूं. फोन बंद हो गया है, इसलिए नए नंबर से कॉल कर रहा हूं. हॉस्पिटल में कुछ और रुपयों की सख्त जरूरत है. आप मेरे बताए नंबर पर रुपये भेज दीजिए, जल्द ही लौटा देंगे.

किराएदार से मैच हो रही थी किराएदार की आवाज

फोन करने वाले की आवाज अंजना के किराएदार से मैच कर रही थी, इसी वजह से अंजना झांसे में फंस गईं और पहली बार में 55 हजार रुपये भेजे, इसके बाद 25 हजार ट्रांसफर कर दिए. जब कॉल करने वाले ने और भी रुपयों की मांग कर ट्रांसफर करवाए तो अंजना को कुछ शक हुआ और उन्होंने किराएदार के नंबर पर कॉल किया, तब पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है. अंजना से 95 हजार रुपये ठग ने ट्रांसफर करवा लिए थे.

Advertisement

घटना को लेकर एडीसीपी ने क्या बताया?

इसके बाद अंजना वर्मा ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह का कहना है कि महिला के साथ फ्रॉड हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. जिस नंबर से कॉल आया था, उसे ट्रेस कर कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement