उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां मेडिकल कॉलेज पॉवर हाउस में कार्यरत संविदा कर्मचारी इकबाल की रविवार को काम के दौरान करंट लगने से मौत हो गई है. जब वो काम कर रहे थे तब थे तब लापरवाही की वजह से अचानक से करंट आ गई और वह 11000 वोल्ट की लाइन में चिपक गए.
क्या है पूरा मामला?
मेडिकल कॉलेज पावर हाउस में तैनात कर्मचारी इकबाल मिली शिकायत के बाद ठप पड़ी बिजली की व्यवस्था को ठीक करने गए थे. इकबाल 11 हजार वोल्ट की लाइन पर काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक से करंट आ गया, जिसकी चपेट में वो आ गया. बिजली की चपेट में आने की वजह से वह पूरी तरह से झुलस गया.
यह भी पढ़ें: दोहरे हत्याकांड से दहला लखनऊ, प्रेम प्रसंग में सिपाही ने ली दो दोस्तों की जान, पत्नी सहित गिरफ्तार
आनन-फानन में फिर घायल अवस्था में इकबाल को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. हालांकि, वो बुरी तरह से पहले ही झुलस चुका था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
किसी की लापरवाही की वजह से काम करने के दौरान करंट आ गई और बड़ा हादसा हो गया. इकबाल पूरी तरह से झुलस गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इकबाल की मौत से सहकर्मियों में काफी आक्रोश है.