scorecardresearch
 

Lucknow: पूर्व सांसद के नशे में धुत पोते ने ऑफिस में की ताबड़तोड़ फायरिंग, लोगों को पिस्टल की बट से पीटा

लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां गोमतीनगर स्थित एक आईटी कंपनी के दफ्तर में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

यूपी की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां गोमतीनगर स्थित एक आईटी कंपनी के दफ्तर में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आरोपी विवेक भदौरिया पूर्व सांसद अर्जुन सिंह का पोता है. विवेक पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है.

Advertisement

उसने आईटी कंपनी के दफ्तर के संचालक अनुज कुमार वैश्य और अमितेश श्रीवास्तव को पिस्टल की बट से पीटा. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पीड़ित पुलिस से आपबीती बात रहे हैं. 

विवेक भदौरिया की दबंगई का आलम यह था कि उसने कंपनी के दफ्तर में मौजूद करीब आधा दर्जन लोगों को मुर्गा बना दिया और अपशब्द कहते हुए खुलेआम करीब 4 राउंड फायर किए. आसपास के लोगों ने गोली की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.   

पुलिस के मुताबिक, घटना में प्रयुक्त दो असलहे, खोखे और कारतूस बरामद किए गए हैं. घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चला है. आपसी विवाद वजह बताई जा रही है. हालांकि, पूछताछ जारी है. आरोपी विवेक कंपनी के ऑफिस के पास ही रहता था. बीती रात अचानक से उसने मौके पर पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सनसनी फैल गई. 

Advertisement

मूल रूप से सैफई निवासी विवेक भदौरिया के बाबा अर्जुन सिंह भदौरिया सांसद रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी विवेक के पास से पिस्टल के साथ ही एक रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है. कंपनी संचालक अनुज की तहरीर पर आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement