scorecardresearch
 

लखनऊ: जमीन विवाद से परेशान फैमिली ने आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस ने समय रहते बचाई जान

लखनऊ (Lucknow) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक परिवार ने आत्मदाह करने की कोशिश की. पति-पत्नी और उनकी दो बेटियां एक स्कूल के पास पहुंचे और खुद को आग लगाने की तैयारी करने लगे. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें बचा लिया. परिवार का आरोप है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने बचाई फैमिली की जान. (Representational image)
पुलिस ने बचाई फैमिली की जान. (Representational image)

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गौतमपल्ली में एक परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बचा लिया. आत्मदाह का प्रयास करने वाले इस परिवार में पति, पत्नी और उनकी दो बेटियां शामिल थीं. यह घटना एक स्कूल के पास हुई, जहां पूरा परिवार आत्मदाह के इरादे से पहुंचा था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, आत्मदाह करने का प्रयास करने वाला परिवार उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर क्षेत्र का रहने वाला है. इस परिवार के मुखिया राजन मिश्रा ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है. इस मामले को लेकर वह कई बार स्थानीय प्रशासन और पुलिस से गुहार लगा चुके, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. न्याय न मिलने और लगातार हो रहे शोषण से परेशान होकर उन्होंने आत्मदाह जैसा कदम उठाने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: 'सेक्शुअल फेवर न देने पर सस्पेंड किया गया...' सरकारी बस की महिला कंडक्टर ने की आत्मदाह की कोशिश

परिवार जैसे ही लखनऊ के गौतमपल्ली क्षेत्र में स्कूल के पास आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा, वहां पहले से मौजूद पुलिस ने तुरंत उन्हें रोक लिया. पुलिस ने परिवार को समझाकर शांत कराया और उन्हें थाने ले गई. गौतमपल्ली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवार के आरोपों की सत्यता की पुष्टि के लिए प्रतापगढ़ पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.

Advertisement

राजन मिश्रा और उनके परिवार का आरोप है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत कई बार स्थानीय प्रशासन और पुलिस से की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली, जिससे वह निराश होकर आत्मदाह करने के लिए मजबूर हुए. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवार की शिकायतों की जांच की जाएगी और अगर उनके आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement