scorecardresearch
 

'सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन आए...', लखनऊ में 4 बहनों और मां को मारने वाले अरशद ने पुलिस से पूछा

लखनऊ के होटल में अपनी मां और बहनों की हत्या करने वाला अरशद सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस से पूछा कि उसके वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर क्या-क्या रिएक्शन मिले हैं.

Advertisement
X
लखनऊ में अपनी मां और चार बहनों की हत्या करने वाला अरशद
लखनऊ में अपनी मां और चार बहनों की हत्या करने वाला अरशद

लखनऊ में अपनी मां और चार बहनों की हत्या करने वाला अरशद सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता था. पुलिस ने अरशद से बुधवार को करीब चार घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान उसने पुलिस से अपने वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी मांगी. अरशद ने पुलिस से पूछा कि उसके वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर क्या-क्या रिएक्शन आए. अरशद ने अपने वीडियो में कहा था कि वह सपरिवार धर्म परिवर्तन करना चाहता था, लेकिन बस्ती वालों ने इसका विरोध किया था. 

Advertisement

लखनऊ के नाका स्थित शरणजीत होटल में अपनी मां और चार बहनों की हत्या के आरोपी अरशद ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने बस्ती वालों पर घर कब्जाने और परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया था. अरशद ने अपने परिवार की हत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने बस्ती वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. 

किसी का गला घोंटा, किसी की काटी नस... आगरा से अजमेर फिर लखनऊ में लाकर किया मां और 4 बहनों का कत्ल, जानिए पूरी कहानी

बदायूं में बस्ती के लोगों ने किया परेशान: अरशद 

अरशद ने वीडियो में यह भी कहा था कि वह और उसके परिवार के लोग बदायूं में रहते थे, लेकिन बस्ती वालों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया था. उसने कहा है कि उसने पुलिस और नेताओं से मदद मांगी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, इस मामले में डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है और बदायूं पुलिस से भी जानकारी की जा रही है. 

Advertisement

लखनऊ: बेटा गिरफ्तार, बाप फरार... दोनों ने मिलकर मचाया कत्लेआम? चार बहनों और मां की हत्‍या में नया खुलासा

आगरा का रहने वाला है अरशद 

दरअसल अरशद आगरा जिले के कुबेरपुर का रहने वाला है. वह बीते दिनों अपने परिवार को लेकर पहले अजमेर गया फिर लखनऊ लाकर सभी को होटल शरनजीत में ठहराया. परिवार के कुल सात लोग इस होटल के रूम नंबर- 109 में 30 दिसंबर से रुके हुए थे. बीती रात अरशद ने पिता के साथ मिलकर अपनी मां आस्मा और चार बहनों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16) और रहमीन (18) का कत्ल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अशद ने अपने वीडियो में कुबूल किया कि उसी ने अपने हाथों से मां और बहन को मारा है. अरशद का कहना है कि इस घटना के जिम्मेदार उसके मोहल्ले वाले हैं. वे लोग उसका घर छीनना चाहते हैं. तरह-तरह से परेशान करते हैं. कई बार आवाज उठाने पर भी सुनवाई नहीं हुई. सर्दियों में भटक रहे हैं. इस बीच अगर मुझे कुछ हो जाता तो मेरी बहनें कहां जाती. इसलिए मैंने अपने घर की महिलाओं को मार डाला.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement