उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बीमार बेटे के की मौत के बाद पिता को ऐसा सदमा लगा कि बंदूक से खुद को गोली मार ली. इस घटना के बाद इलाके में शोक पसर गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां रहने वाले शख्स के बेटे की बीमारी के चलते मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद घर में चीख-पुकार मच गई. जवान बेटे की मौत के बाद पिता दुख बर्दाश्त नहीं कर सके. बताया जा रहा है कि अस्पताल से लौटने के बाद पिता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. कमरे में बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई.
परिजनों ने जब आवाज सुनी तो वे तुरंत भागकर मौके पर पहुंचे. परिजनों ने देखा कि कमरे में पिता कमरे में खून से लथपथ पड़े थे. वे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, शुरू की जांच
घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि बीमार बेटे की सुबह मौत हो गई, जिसके पिता दुख सहन नहीं कर सके और उन्होंने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. घर में पिता और पुत्र के शव देख लोगों के दिल दहल गए.
(एजेंसी)