scorecardresearch
 

Lucknow: विदेशी नस्ल के कुत्ते ने महिला पर किया हमला, सुरक्षा गार्ड की मदद से बच पाई जान

लखनऊ के बीबीडी सनब्रिज अपार्टमेंट में शाम को टहल रही महिला पर एक विदेशी नस्ल के कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. इस दौरान अपार्टमेंट परिसर में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने महिला की जान बचायी. काफी देर तक अकेले महिला कुत्ते को भागने का प्रयास करती रही.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की लखनऊ में विदेशी नस्ल के कुत्ते ने एक महिला पर अचानक हमला कर दिया. जिस सोसाइटी में यह घटना हुई, वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. आसपास के एक दो लोग और सोसाइटी के गार्ड वहां दौड़कर आए और किसी तरह कुत्ते को महिला से दूर भगाया. यह घटना लखनऊ के बीबीडी ग्रीनसिटी के सनब्रिज अपार्टमेंट की है. 

Advertisement

वैसे लखनऊ में यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कुत्ते ने लोगों पर हमला किया है. ताजा मामले में बताया जा रहा है कि महिला शाम के वक्त अपार्टमेंट परिसर में टहल रही थी. तभी अचानक से एक विदेशी नस्ल के कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. चीख-पुकार सुनकर अपार्टमेंट में तैनात सुरक्षा गार्ड वहां पहुंचे और कुत्ते को किसी तरह महिला से अलग किया.

घर से बाहर निकल आया था कुत्ता 
जानकारी के मुताबिक जिस सोसाइटी की यह घटना है, हमला करने वाला कुत्ता वहीं रहने वाले संदीप अग्रवाल नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि कु्त्ता बाहर निकल आया था और महिला पर हमला कर दिया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि महिला के साथ भी एक छोटा कुत्ता था, शायद उसी को देखकर दूसरे कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया. वैसे इस मामले में महिला ने अभी तक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करवायी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : MP में कुत्तों ने दो साल की मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला, बचाने गई दादी पर भी किया हमला 

बढ़ गया है कुत्तों का हमला
आए दिन विदेशी नस्ल के कुत्तों के हमले की खबर सामने आती रहती है. यूपी और एनसीआर में कई जगह इसी वजह से कुत्ता पालने का आसपास के लोग विरोध करने लगे हैं. अभी हाल में ही गाजियाबाद में पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची को खूंखार पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. लखनऊ में भी पहले पिटबुल के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement