scorecardresearch
 

लखनऊ: सेना में मेजर और लेफ्टिनेंट कर्नल बताकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 जालसाज गिरफ्तार

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर की वर्दी पहन कर बेरोजगार युवकों से लाखों की रकम वसूलते थे. यूपी एसटीएफ ने गैंग के चारों जालसाजों को लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक भूतपूर्व सैनिक दूसरा भारतीय सेना में नियुक्त सिपाही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

सेना में मेजर और लेफ्टिनेंट कर्नल बताकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. UP STF ने लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र से इन्हें गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक भूतपूर्व सैनिक दूसरा भारतीय सेना में नियुक्त सिपाही है. गाजीपुर का रहने वाला अमित कुमार सिंह पूर्व भारतीय सैनिक और खुद को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बताता था.

Advertisement

जबकि, फिरोजाबाद का रहने वाला रामबरन सिंह उर्फ राहुल नागालैंड में तैनात है, वह खुद को मेजर बताता था. गैंग में शामिल शुभम पटेल उर्फ कुणाल खुद को भारतीय सेना का कमांडो बताता था. ये सभी लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर की वर्दी पहन कर बेरोजगार युवकों से लाखों की रकम वसूलते थे. यूपी एसटीएफ ने गैंग के चारों जालसाजों को लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

हाल ही में एक और गैंग हुआ था गिरफ्तार
दो दिन पहले ही यूपी STF ने सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. गौरतलब है कि एसटीएफ को इस गिरोह के लखनऊ में सक्रिय होने की सूचना मिली थी. इस पर टीम ने ऑपरेशन शुरू कर इनकी तलाश शुरू की. इसी क्रम में टीम को सूचना मिली कि ये गिरोह चारबाग में आशीर्वाद होटल के पास है.

Advertisement

आरोपियों से पूछताछ में बड़े खुलासे की संभावना टीम ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान राहुल सिंह, पवन वर्मा, अजीत सिंह और अंकित श्रीवास्तव के रूप में हुई है. आरोपियों से पूछताछ में अहम खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले पकड़ाए
जनवरी में यूपी एसटीएफ ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया. इन्हें सूबे की राजधानी में पकड़ा गया. इसमें गैंग के सरगना समेत 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से 2 लाख 22 हजार 580 टेबलेट Tramadol Hydrochloride, 17 हजार 80 टेबलेट Lypin-10, दस मोबाइल फोन के साथ अमेरिका में 45 हजार लोगों को भेजी गई प्रतिबंधित दवाओं का डाटा भी रिकवर किया है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement