scorecardresearch
 

साधु के वेश में करते थे ठगी, लोगों ने पकड़कर चप्पलों से पीटा- Video

लखनऊ में साधु के वेश में घूमकर ठगी करने वाले अपराधियों की लोगों ने पिटाई कर दी और इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. साधु के वेश में घूमने वाले ये आरोपी लोगों को प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर देते थे और बेहोश होने पर उनसे ठगी करते थे.

Advertisement
X
साधु के वेश में करते थे लूट, लोगों ने पकड़कर पीटा
साधु के वेश में करते थे लूट, लोगों ने पकड़कर पीटा

लखनऊ में साधु के वेश में घूमने वाले ठग को लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग ठग की पिटाई कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान ठग हाथ भी जोड़ रहे हैं, इसके बावजूद जनता उनकी पिटाई कर रही है. पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महुरा सराईया गांव का है.  

Advertisement

मेरठ के रहने वाले हैं अपराधी

वीडियो में दिख रहे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है. जिसके अनुसार एक का नाम अक्षय, दूसरे का नाम राकेश और तीसरे का नाम अमित और एक का नाम सागर है. सभी ठगों की पहचान भी कर ली गई है. आरोप है कि ये सभी साधु के वेश में अपराध करते थे.

यह भी पढ़ें: 15 साल के बच्चे की खंभे से बांधकर पिटाई, मोबाइल चोरी का लगाया आरोप

घटना के संबंध में डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महुरा सराईया गांव में सुबह करीब 9 बजे साधु के वेश में अपराधी पकड़े गए हैं. 

तिलक लगाकर प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाते थे

जिनके नाम राकेश, अमित, सागर और अक्षय है. सभी अपराधी मेरठ के रहने वाले हैं. सभी की उम्र 25 के आसपास है. ये पिछले कई दिनों से इलाके में साधु के वेश में टहल रहे थे. शुक्रवार को इन लोगों ने एक व्यक्ति को तिलक लगाकर प्रसाद के रूप में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया. जिससे वह बेहोश हो गया. फिर अपराधियों ने उस व्यक्ति को ठग लिया.

Advertisement

वहीं, शनिवार को भी ये अपराधी साधु के वेश में टहल रहे थे. इसी दौरान गांव वालों ने पकड़ लिया. इसके बाद पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है, आखिर अब तक इन लोगों ने कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement