लखनऊ में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय भरत कुमार की हत्या मामले में मुख्य आरोपी गजानन ने बाराबंकी में सरेंडर कर दिया है. अब लखनऊ पुलिस हत्या के मामले में विवेचना कर आरोपी की रिमांड लेने की तैयारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने बहुत चतुराई से पुराने 406 धारा के दर्ज मुकदमे में जमानत तुड़वाकर पुलिस के सामने खुद का सरेंडर किया है. आरोपी के सरेंडर करने के बाद लखनऊ पुलिस डिलीवरी ब्वॉय हत्या मामले में विवेचना कर गजानन को रिमांड पर लेगी.
इससे पहले पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी आकाश शर्मा को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने बताया कि जब भरत ऑनलाइन ऑर्डर किए गए मोबाइल की डिलीवरी देने आया था, तभी उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में उसके साथ मुख्य आरोपी गजाजन भी शामिल था.
इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया- फ्लिपकार्ट के एक डिलीवरी एजेंट भरत कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट 26 सितंबर को फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधि आदर्श कोष्ठा ने थाना चिनहट में दर्ज कराई थी. जांच के दौरान डिलीवरी एजेंट की लास्ट लोकेशन, डिलीवर किए गए ऑर्डर की संख्या और डिलीवरी होने वाले ऑर्डर की संख्या संदिग्ध पाई गई. जिस पर हमने कंपनी से उसका पूरा विवरण निकलवाया. साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की.
24 सितंबर को हुई थी हत्या
बता दें कि लखनऊ के चिनहट इलाके में डिलीवरी बॉय भरत कुमार की हत्या 24 सितंबर की दोपहर में की गई थी. दो से तीन घंटे तक आरोपी लाश घर में रखे रहे. फिर देर शाम कार में लाश रखकर 10-12 किलोमीटर दूर ले गए और उसे नहर में फेंक दिया. इस दौरान किसी को जरा भी भनक नहीं लगी.
शव की तलाश में जुटीं NDRF और SDRF की टीमें
वहीं, इस वारदात को हफ्ते भर हो गए हैं लेकिन अभी तक मृतक भरत कुमार का शव नहर से बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल, पुलिस द्वारा शव की तलाश के प्रयास जारी हैं. NDRF, SDRF और स्थानीय गोताखोरों लगाए हैं. हालांकि, हत्यारोपियों द्वारा जिन दो मोबाइल फोन का ऑर्डर दिया गया था, वो बरामद कर लिए गए हैं.