scorecardresearch
 

Lucknow: गोल्ड तस्करी का रैकेट, एयरपोर्ट पर अचानक बीमारी का बहाना और फरार हो गए 36 पैसेंजर...

लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow airport) पर गोल्ड स्मगलिंग के शक में पकड़े गए 36 लोग अधिकारियों को चकमा देकर फरार हो गए. इस मामले को लेकर कस्टम विभाग ने केस दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. डीआरआई को इनपुट मिला था कि विदेश से आने वाले यात्री पेट में सोना छिपाकर ले जा रहे हैं.

Advertisement
X
गोल्ड तस्करी के शक में पकड़े गए यात्री फरार. (Representational image)
गोल्ड तस्करी के शक में पकड़े गए यात्री फरार. (Representational image)

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सोना तस्करी (Gold smuggling) के शक में विदेश से आए 36 लोगों को पकड़ा गया था. ये सभी चकमा देकर फरार हो गए. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी. सोना बरामद नहीं हुआ था. इसी बीच सभी संदिग्ध संदेहास्पद तरीके से भाग निकले. इन यात्रियों में एक ने बीमार होने का नाटक किया, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश कस्टम और पुलिस टीम कर रही है.

Advertisement

इस घटना को लेकर एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को शारजाह से आए 36 यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोका था. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनमें से कुछ के पास से 3 करोड़ रुपये से अधिक की सिगरेट और 23.90 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई.

यह भी पढ़ें: Piyush Jain Raid: गोल्ड स्मगलिंग या हवाला कारोबार से तो नहीं जुड़े हैं पीयूष जैन के तार!

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विदेश से आए 36 में से छह यात्रियों के पास गोल्ड होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद मंगलवार को जब बाकी 30 यात्रियों से पूछताछ की जा रही थी तो उनमें से एक ने बीमार होने का ड्रामा करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. इसी का फायदा उठाकर मौके से सभी आरोपी फरार हो गए. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह.

विभाग को जानकारी मिली थी कि विदेश से आए सभी 36 लोगों ने अपने पेट में लगभग 2 किलो सोना छिपा रखा है. इसी सूचना के आधार पर दो दिन तक कस्टम की टीम सभी को पकड़कर उनसे पूछताछ करती रही. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब बुधवार को कस्टम विभाग की ओर से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में केस दर्ज कराने लिए आवेदन दिया गया. बताया जाता है कि सोना तस्करी के शक में पकड़े गए सभी आरोपी रामपुर टांडा के रहने वाले थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement