scorecardresearch
 

LUCKNOW: प्राइवेट पार्ट में दुबई से छिपाकर ला रहे थे सोना, लखनऊ में दो तस्कर धराए

तस्करों के नर्वस और संदिग्ध दिखने पर दोनों को भीड़ से अलग हटाकर उनकी सघन तलाशी ली गई. चेकिंग के दौरान जैसे ही मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया गया, दोनों के पास संदिग्ध चीज होने का संकेत मिल गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो तस्करों को पकड़ा है. ये दोनों दुबई से प्राइवेट पार्ट में छिपाकर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का सोना लेकर आ रहे थे. चेकिंग के दौरान दोनों के पास से डेढ़ किलो से ज्यादा सोना बरामद किया गया है. 

Advertisement

कस्टम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दुबई से आने वाली फ्लाइट संख्या IX-194 लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुई. प्लेन के लैंड होने के बाद सभी यात्री एयरपोर्ट की तरफ आने लगे. इस बीच यात्रियों की चेकिंग शुरू हो गई. जांच शुरू होते ही दोनों तस्कर घबराए हुए से नजर आए.

मेटल डिटेक्टर से जांच करने पर धराए

तस्करों के नर्वस और संदिग्ध दिखने पर दोनों को भीड़ से अलग हटाकर उनकी सघन तलाशी ली गई. चेकिंग के दौरान जैसे ही मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया गया, दोनों के पास संदिग्ध चीज होने का संकेत मिल गया. इसके बाद जब उनकी अच्छे से जांच की गई तो दोनों के प्राइवेट पार्ट से सोना बरामद हुआ. कैप्सूल के फॉर्म में पेस्ट बनाकर लाए गए सोने की कीमत एक करोड़ 9 लाख रुपए बताई जा रही है.

Advertisement

पकड़े गए दोनों तस्कर बिहार के रहने वाले

सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक तस्कर सुरक्षाकर्मियों को चकमा देने के लिए सोने को कैप्सूल के फॉर्म में पेस्ट बनाकर लाए थे. ताकि, वह एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कस्टम डिपार्टमेंट की आंखों में धूल झोंक सकें. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए तस्कर बिहार के रहने वाले हैं. इसमें से एक जिला दरभंगा तो दूसरा सिवान का निवासी है. दोनों ने साथ में ही दुबई से लखनऊ की फ्लाइट ली थी.

त्रिची एयरपोर्ट पर भी सामने आया था केस

ऐसा ही एक मामला तमिनाडु के त्रिची एयरपोर्ट में अक्टूबर 2022 में भी सामने आया था. यहां कस्टम विभाग ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया था, जो सिंगापुर से तस्करी कर सोना भारत लेकर आता था. शख्स ने इतने शातिराना तरीके से सोने को छुपाया हुआ था कि उसे पकड़ पाना मुश्किल था. लेकिन फिर भी कस्टम विभाग ने उसे पकड़ ही लिया था. 

अंडरवियर के अंदर छिपाया था सोना

दरअसल, शख्स ने अंडरवियर के अंदर पेस्ट बनाकर सोना छुपाया हुआ था. जानकारी के मुताबिक, शख्स सिंगापुर से त्रिची आया था. लेकिन कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया. उसके पास से 24 कैरेट 301 ग्राम सोने का पेस्ट मिला था, जिसकी कीमत 15.31 लाख रुपये बताई गई थी. 

Advertisement
Advertisement