scorecardresearch
 

माफिया अतीक अहमद के सताए लोगों को वापस मिलेंगी जमीनें! योगी सरकार जल्द ले सकती है फैसला

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक कई लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लिया था या मामूली रकम देकर अपने नाम करा लिया था, अब अतीक की हत्या के बाद लोग ऐसे मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच रहे हैं. सरकार ऐसे लोगों की जमीनें वापस दिलाने पर विचार कर सकती है.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ. (File Photo)
सीएम योगी आदित्यनाथ. (File Photo)

माफिया अतीक अहमद के द्वारा कब्जा की गई जमीनें पीड़ितों को लौटाई जा सकती हैं, इस पर योगी सरकार मंथन कर रही है. बताया जा रहा है कि इसके लिए प्रदेश सरकार आयोग का गठन करेगी, जिसकी रिपोर्ट पर कब्जा की गई जमीनें लौटाने का निर्णय लिया जाएगा. माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ ने प्रयागराज सहित कई शहरों में दबंगई से जमीनें कब्जा कर ली थीं या औने पौने दाम में लोगों से ले ली थीं.

Advertisement

माफिया द्वारा कब्जा की गई जमीनों को चिह्नित कर लोगों को वापस लौटाने पर विचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर योगी सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है. अतीक अहमद की हत्या के बाद ऐसे तमाम पीड़ितों की संख्या अचानक बढ़ी है, जो पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं. इसको देखते हुए अधिकारी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं.

13 अप्रैल को एक एनकाउंटर में UP STF ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को मार गिराया था. उसी दिन यूपी प्रशासन ने एक आंकड़ा जारी किया गया था, जो दिखाता है अतीक अहमद ने डरा-धमकाकर कितनी संपत्ति जमा कर ली थी, क्योंकि 10वीं फेल अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के पास इतनी संपत्ति कैसे और कहां से आई?

यह भी पढ़ेंः यूपी में क्राइम, हरियाणा में कारोबार... अतीक की अकूत दौलत का इस शहर में छुपा है बड़ा राज

Advertisement

पिछले 2 साल से अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है, अभी भी खंगालने का सिलसिला जारी है. कई शहरों में अतीक अहमद की काली कमाई का पता चला है.

1169 करोड़ की अवैध संपत्तियां कराई जा चुकी हैं मुक्त

सरकारी आंकड़ों की मानें तो 13 अप्रैल तक अतीक अहमद से करीब 1169 करोड़ की अवैध संपत्तियां मुक्त कराई जा चुकी हैं, जबकि कई शहरों में अब भी दबिश जारी है. ऐसे में आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं. वहीं इस बीच अब धीरे-धीरे अतीक के सताए लोग भी सामने आ रहे हैं.

यूपी सरकार की ओर से जारी डेटा के मुताबिक, प्रशासन ने अतीक अहमद की 417 करोड़ की संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि करीब 752 करोड़ रुपये के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया है. कुल मिलाकर अब तक 1169 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हो चुका है.

सोनिया गांधी की रिश्तेदार की जमीन पर अतीक ने कर लिया था कब्जा

अतीक अहमद ने सिविल लाइंस इलाके में वीरा डी गांधी की प्रॉपर्टी कर कब्जा कर लिया था. वीरा गांधी सोनिया की खास रिश्तेदार हैं और पैलेस टॉकीज की मालकिन हैं. प्रयागराज में प्रभावशाली लोगों में वीरा गांधी का परिवार भी शामिल है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः यूपी में गैंगस्टरों के पैंट गीले हो गए हैं... माफिया अतीक अहमद को सजा होने के बाद बोले सीएम योगी

कथित तौर पर यह घटना 2007 में हुई थी, जब अतीक ने अपने गुर्गों से कहकर वीरा डी गांधी की जमीन पर कब्जा करवाकर उसमें ताला लगवा दिया था. वीरा गांधी की यह प्रॉपर्टी पैलेस टॉकीज के ठीक पीछे थी. अतीक तब फूलपुर से सांसद था और उस समय यूपी में सत्ताधारी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रतिनिधित्व करता था.

केंद्र सरकार के दखल के बाद अतीक ने छोड़ी थी जमीन

जब वीरा गांधी को अतीक द्वारा अपनी जमीन पर कब्जा किए जाने के बारे में पता चला तो उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन कथित रूप से उनकी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.

जब वह हर जगह से हार गईं तो उन्होंने दिल्ली जाकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से इसमें हस्तक्षेप की मांग की. उस समय सोनिया गांधी केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की अध्यक्ष थीं. इसके बाद केंद्र सरकार के दखल पर अतीक को कथित तौर पर जमीन छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

अतीक को लेकर क्या बोले पूर्व महानिरीक्षक?

पूर्व महानिरीक्षक (आईजी) लालजी शुक्ला ने कहा कि 'वीरा गांधी के परिवार के पास प्रयागराज में कई जमीनें हैं. अतीक जमीन पर कब्जा करना चाहता था, क्योंकि यह पैलेस टॉकीज के पीछे स्थित थी. उसने प्रयोग के तौर पर इस प्रॉपर्टी पर कब्जा किया था. अगर वह इसमें सफल हो जाता तो वह वीरा गांधी के परिवार के स्वामित्व वाली अन्य जमीनों पर भी कब्जा कर लेता.'

Advertisement
Advertisement