यूपी के लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए. घटना स्थल की बारीकी से जांच की गई और सबूत इकट्ठे किये गए. फिलहाल, अभी जांच चल रही है. लेकिन वीआईपी इलाके में मंत्री के घर पर हुई इस घटना ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं, जिनके जवाब अधिकारियों को तलाशने हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम विनय श्रीवास्तव है और गोली लगने से उसकी मौत हुई है. विनय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकाश किशोर का दोस्त बताया जा रहा है. मौके से पुलिस ने एक लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है, जो कि विकाश की है.
हत्या या फिर आत्महत्या...?
हालांकि, मृतक के पास ये पिस्टल कैसे पहुंची, किन परिस्थितियों में गोली चली, किसने गोली चलाई, क्या कोई बाहरी वहां आया था और ये हत्या है या फिर आत्महत्या...? ऐसे कई सवाल हैं जो इस घटना के बाद उठ खड़े हुए हैं. वहीं, इन सबके बीच मृतक के परिजनों का दावा है कि विनय की गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच में जुटी हुई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया गया है.
परिजनों के आरोप
मृतक विनय के परिजनों ने आरोप लगाया है कि घर का सीसीटीवी बंद था. विनय के कपड़े भी फटे हुए थे. उसकी घड़ी ऊपर गमले में मिली. सिर से सटाकर उसे गोली मारी गई. जांच के लिए स्निफर डॉग्स को ऊपर नहीं जाने दिया गया.
केंद्रीय मंत्री का बयान
इस मामले में केंद्रीय मंत्री और मोहनलाल गंज सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त उनका बेटा घर पर नहीं मौजूद था. उन्होंने कहा- 'मुझे घटना की सूचना मिली है. पुलिस कमिश्नर से बात करके घटना की जानकारी ली है. अभी मामले की जांच चल रही है. हम पीड़ित परिवार के साथ हैं. मौके पर विकाश किशोर नहीं था. उसकी पिस्टल बरामद हुई है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.'
#Lucknow में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में एक युवक के हत्या। सुनिए कौशल किशोर (@mp_kaushal) ने इस पूरी घटना पर क्या कहा? (@aap_ka_santosh)#LucknowNews #ATVideo #KaushalKishor | @ARPITAARYA, @ashishaajtak pic.twitter.com/Ujapgh85BZ
— AajTak (@aajtak) September 1, 2023
घटना स्थल से पिस्टल मिलने के सवाल पर मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि चूंकि बेटा (विकाश किशोर) फ्लाइट से दिल्ली निकल गया था इसलिए पिस्टल घर पर ही रख गया था. फ्लाइट में पिस्टल का औचित्य नहीं बनता है. वैसे भी पिस्टल की वैधता यूपी तक है तो दिल्ली ले जाने का सवाल नहीं उठता. अब ये उसके दोस्तों तक कैसे पहुंची इसकी जांच पुलिस कर रही है.
कौशल किशोर ने यह भी बताया कि घर पर उसके दोस्त आते-जाते रहते हैं, कल भी आए थे. घटना के बाद भी वो वहीं रुके हुए थे भागे नहीं. पुलिस उनको वहीं से पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है.
इस बीच मंत्री के बेटे विकाश की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिनमें वो फ्लाइट में बैठा नजर आ रहा है. विकाश के फ्लाइट टिकट में 31 अगस्त की तारीख लिखी हुई है, ये वही तारीख है जिस दिन घटना घटना हुई.
पुलिस ने क्या बताया?
DCP राहुल राज के मुताबिक, विनय श्रीवास्तव की मौत गोली लगने से हुई है. उसके सिर पर चोट का निशान भी है. घर पर रात में 6 लोग आए थे. खाना-पीना खाया और इसके बाद गोली लगने से विनय की मौत हो गई. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
इस मामले में अभी तक पुलिस ने 3 युवकों, अजय रावत, शमीम बाबा और अंकित वर्मा को हिरासत में लिया है. ये सभी मृतक के साथ उसी घर मरण में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि रात मे सभी ने पार्टी आदि भी की थी और बाद में ये कांड हो गया.