UP News: लखनऊ के विभूतिखंड थाने में शनिवार की रात वकीलों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने इस मामले में 150 वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि वकीलों ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के साथ अभद्रता की और एक दारोगा की वर्दी तक फाड़ दी.
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला एक सड़क दुर्घटना से जुड़ा है, जिसमें पुलिस पर आरोप है कि उसने एक ड्राइवर की पिटाई कर दी थी. इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद वकीलों का गुस्सा भड़क उठा, और वे भारी संख्या में थाने पहुंच गए. आरोप है कि वकीलों ने थाने में न केवल पुलिसवालों से बदसलूकी की, बल्कि जमकर हंगामा भी काटा.
थाने के अंदर मौजूद वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच इस दौरान तीखी झड़प हो गई. आरोप है कि स्थिति तब बिगड़ गई, जब वकीलों ने एक दारोगा की वर्दी फाड़ दी और पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया. इसके बाद पुलिस ने वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की.
इस हंगामे के बाद पुलिस ने 150 वकीलों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले के बाद इलाके में तनाव जैसा माहौल हो गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर कार्रवाई में जुटी है.