Lucknow News: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज अहमद के हॉस्पिटल पर आज लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) बुलडोजर चलाने जा रहा है. हुसैनगंज में स्थित न्यू एफआई हॉस्पिटल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की तैयारी चल रही है. बता दें कि एलडीए ने पिछले सप्ताह ही FI हॉस्पिटल सील किया था.
आरोप है कि बिना नक्शा पास कराए जमीन को कब्जा कर हॉस्पिटल बना लिया गया था. सिराज अहमद FI builders का मालिक है. लखनऊ पुलिस को उसकी तलाश है. सिराज अहमद के FI टॉवर में ही मुख्तार अंसारी का पेंट हाउस था.
बता दें कि बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बेनामी संपत्तियों को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) खंगालने में जुटा है. इसी सिलसिले में बीते दिनों ही LDA ने मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज अहमद के एफआई हॉस्पिटल और FI टावर पर कार्रवाई शुरू कर दी थी.
एलडीए टीम ने FI हॉस्पिटल सील कर दिया था. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के पास बनाए गए 9 मंजिला FI टॉवर के बेसमेंट में जहां पार्किंग होनी थी, वहां दुकानों व दफ्तर को भी ध्वस्त कर दिया था. एलडीए ने FI टॉवर के दो फ्लोर को अवैध घोषित कर दिया था. इनमें सातवां और आठवां फ्लोर शामिल है.
एलडीए ने एफआई टॉवर के 24 फ्लैट्स में रहने वालों को दिए थे नोटिस
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एफआई टॉवर में 24 फ्लैट्स में रहने वाले लोगों को नोटिस दिया था. अधिकारियों ने कहा था कि सातवें व आठवें फ्लोर पर बने 24 फ्लैट और 9th फ्लोर पर बनाए गए तीन पेंट हाउस को ध्वस्त किया जाना है.