उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार को एक शादी के दौरान जो हुआ उससे हड़कंप मच गया. दरअसल, यहां समारोह के बीच रात लगभग 8 बजे एक तेंदुए की घुस जाने की खबर से लोग दहशत में आ गए. शहर के बुद्धेश्वर एमएम लॉन में हो रही इस शादी के मेहमान तेंदुए से अपनी जान बचाने के लिए सड़कों पर भाग खड़े हुए.
वहीं एक शख्स तो छत से ही कूद गया और बुरी तरह से घायल हो गया. डीएफओ डॉ सीतांशु पांडे समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी जद्दोजहद के बाद तेंदुए को पकड़ा जा सका. लेकिन इस रेस्क्यू से पहले जो कुछ हुआ वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था.
रेस्क्यू टीम को खदेड़ा
मौके पर पुलिस, वन विभाग की टीम और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आगे बढ़े. लोगों से अपील की गई कि वे संयम बनाए रखें और वन विभाग की टीम का सहयोग करें.
आधी रात को चले तेंदुए के रेस्क्यू में कई जानलेवा मोड़ आए. सामने आए वीडियो में जैसे ही पुलिस और वन विभाग की टीम सीढ़ियों पर तेंदुए को स्पॉट करते हुए आगे बढ़ती है तो तेंदुआ सामने आकर उनको खदेड़ता दिखता है.
वन कर्मचारी की राइफल छीनकर गिराई
इसके बाद वह सबसे आगे चल रहे एक वन कर्मचारी पर हमला कर देता है और उसके हाथ से राइफल छीनकर गिरा देता है. इतने में कोई फायर करता है तो तेंदुआ फिर घबराकर सीढ़ियों से पीछे होता है. रेस्क्यू करने आई टीम में से कोई कहता है- 'लगी है, उसे गोली लगी है'. लगभग 8 घंटों तक चली इस लुकाछुपी के बाद गुरुवार सुबह 4 बजे जाकर तेंदुए को पकड़ लिया गया है.
छत से कूद गया एक मेहमान
शादी में तेंदुए को लेकर हड़कंप के बीच एक व्यक्ति जान बचाने के लिए लॉन की छत से कूद गया था. वह गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.