उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने खुद के साथ रेप का मामला दर्ज करवाया. महिला का आरोप है कि उसे एक शख्स ने पहले जॉब ऑफर की. बहाने से प्रतापगढ़ बुलाया. फिर वहां उसके साथ रेप किया. यही नहीं, खुद वो उसे लखनऊ लेकर भी आया. महिला को छोड़ फिर वहां से फरार हो गया.
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज करके फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मोहनलालगंज इलाके की रहने वाली है. उसकी शादी हो चुकी है. वह नौकरी की तलाश में थी. तभी उसने इलाके में एक खंभे पर लगा पोस्टर देखा. उसमें लिखा था कि घर बैठे जॉब पाना चाहते हैं तो इस नंबर पर कॉन्टेक्ट करें. साथ में वहां फोन नंबर भी दिया हुआ था.
महिला के मुताबिक, उसने उस नंबर पर फोन किया. एक शख्स ने बताया कि वो घर बैठे उसे नौकरी दिलवा सकता है. लेकिन ज्वाइन करने के लिए उसे ऑफिस की कुछ फॉर्मेलिटी पूरी करनी होंगी. और इसके लिए उसे प्रतापगढ़ के सुंदरपुर लालगंज आना होगा. महिला उसके द्वारा दिए गए पते पर जा पहुंची. वहां एक ऑफिस में उसे पहले बैठाया गया.
लेकिन वहां कोई भी नहीं था. एक शख्स ऑफिस में आया. ये वही शख्स था जिससे महिला की बात हुई थी. आरोप है कि उस शख्स ने महिला के साथ वहां रेप किया. फिर उसे खुद लखनऊ भी लेकर आया. यहां मोहनलालगंज के बिंदोआ इलाके में आरोपी ने उसे छोड़ा और खुद वहां से फरार हो गया. महिला इसके बाद अपने घर पहुंची और रो-रोकर घर वालों को पूरी बात बताई. इसके बाद वो भाई के साथ थाने आई और आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया.
पुलिस ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रेप और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही वो सलाखों के पीछे होगा.