scorecardresearch
 

शातिर सेल्सगर्ल, फर्जी कंपनियां और 100 करोड़ की ठगी... 10 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला

लखनऊ में STF ने मिस नटवरलाल को गिरफ्तार किया है, जिसने लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा रुपयों की ठगी की है. वह पिछले 10 साल से फरार थी. उस पर 25 हजार रुपये का इलाम भी रखा गया था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं, उसकी एक अन्य साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एसटीएफ ने एक महिला ठग को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला ने दो कंपनियां खोलकर लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा रुपयों की ठगी की है. जानकारी के मुताबिक, आज से दस साल पहले यानि 2013 में नीलम नामक महिला बहादुर खेड़ा में रहकर एक कंपनी में सेल्सगर्ल का काम करती थी.

Advertisement

उसने 2013 में कुछ लोगों के साथ मिलकर एक कंपनी खोली. खुद वो उसकी निदेशक बन गई. इसके बाद उसने एक और कंपनी खोली. उसने उस दौरान लोगों को कम रेट पर प्लॉट दिलाने और पैसा डबल करने का झांसा देकर 100 करोड़ से ऊपर की ठगी की. फिर फरार हो गई. लोगों ने जब थाने में नीलम और उसकी कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई, तो पुलिस ने कंपनी में काम करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन नीलम उनके हाथ नहीं लग पाई.

तब से वह फरार थी. STF ने शनिवार को नीलम को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. लखनऊ के कई थानों में उसके खिलाफ तकरीबन 25 मुकदमे दर्ज हैं.

नीलम ने पूछताछ में बताया है कि अभय कुशवाह के साथ मिलकर 2013 में एक कंपनी बनाई जिसका नाम इंफिनिटी वर्ड इंफ्रावेंचर था. उसकी कंपनी ने कई लोगों को झांसा दिया कि वे कम रेट पर प्लॉट दिलाते हैं. लोग भी कंपनी की बातों में आ गए और उन्होंने अपना पैसा कंपनी में लगा दिया. लेकिन वह उन्हें चूना लगाकर फरार हो गई.
 
फिर 2017 में उसके दूसरी कंपनी खोली. जिसका नाम ओजोन इंफिनिटी वर्ड एग्रो प्रोड्यूसर रखा. इस कंपनी ने लोगों को पैसा डबल करने का लालच दिया. लोगों को इस कंपनी ने भी ठगा. फिर नीलम ने जब लोगों से खूब पैसा ऐंठ लिया तो कंपनी बंद करके रफूचक्कर हो गई. कई लोगों ने उसके और कंपनी के खिलाफ लखनऊ थाने में मामला दर्ज करवाया.

Advertisement

पुलिस ने तब कंपनी में काम करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन नीलम को वे गिरफ्तार नहीं कर पाए. उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया. पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी. 10 साल बाद अब जाकर STF को कामयाबी मिली और नीलम को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन उसकी एक साथी अभी भी फरार है. फिलहाल पुलिस नीलम से पूछताछ कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement