scorecardresearch
 

लखनऊ: बारिश में सड़क पर हुड़दंग के आरोपी गिरफ्तार, लड़की से की थी बदसलूकी

लखनऊ के गोमती नगर में बारिश के पानी में छेड़खानी और अराजकता फैलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में थाना गोमती नगर में सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों पवन यादव व सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है.

Advertisement
X
दो आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के गोमती नगर में बारिश के पानी में छेड़खानी और अराजकता फैलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में थाना गोमती नगर में सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों पवन यादव व सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है.

Advertisement

दरअसल, कुछ घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद लखनऊ के कई इलाकों में पानी भर गया था. गली-मोहल्लों से लेकर विधानसभा परिसर तक में जलभराव हो गया. इस बीच शहर के अंबेडकर पार्क के सामने कुछ युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया. उन्होंने सड़क पर जमा पानी राहगीरों पर फेंकना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं कई राहगीरों की बाइक और स्कूटी को पानी में गिरा दिया. पीड़ितों में बुजुर्ग व लड़कियां भी शामिल थीं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

लड़कियों से की गई बदसलूकी
बारिश और जलभराव के बीच लखनऊ के ताज होटल के पास मौजूद पुल के नीचे हुड़दंगियों का कब्जा देखा गया. बाइक लेकर कई युवक स्टंट करते दिखे तो वहीं कुछ युवक लोगों के ऊपर पानी फेंकते देखे गए. इस दौरान कुछ लड़कियों से बदसलूकी भी की गई.

Advertisement

बदलसलूकी के बीच जिस बाइक पर लड़का और लड़की बैठे थे, वो बाइक पानी में गिर गई. लेकिन फिर भी हुड़दंगी उन्हें तंग करते रहे. ऐसा ही एक बुजुर्ग के साथ किया गया, हुड़दंगियों ने उनकी बाइक बारिश के पानी में धकेल दी. वहीं, एक अन्य जगह हुड़दंगी आती-जाती कारों पर पानी उड़ेल रहे थे.

कई इलाकों में भरा पानी
गौरतलब है कि लखनऊ में बुधवार (31 जुलाई) को हुई मूसलाधार बारिश से नगर निगम के तैयारियों की पोल खुल गई. बारिश के बाद यूपी की राजधानी पानी-पानी हो गई. इतना ही नहीं मॉनसून सत्र के दौरान यूपी विधानसभा में भी पानी घुस गया. विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट में पानी भर गया. इससे विधायकों/नेताओं/स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में भी भारी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गईं. सड़कों पर पानी का सैलाब दिखाई दिया. घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हुईं. यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. शहर के कई हिस्सों में ऐसे ही हालात थे.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement