scorecardresearch
 

लखनऊ में 90 साल की बुजुर्ग महिला की घर में गला काटकर हत्या, चार बेटे थे लेकिन रहती थीं अकेली

लखनऊ के अलीगंज में 90 साल की बुजुर्ग महिला की गला रेतकर उन्हीं के घर में हत्या कर दी डाली. महिला के 4 बेटे हैं जो उससे अलग रह रहे थे. महिला इतनी उम्र में भी अकेले रह रही थी. घर में न तो लूटपाट हुई है और न ही किसी को इसकी भनक तक लगी. पुलिस हर एंगल से इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 90 साल की बुजुर्ग महिला शैल कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर की है. जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला की जब हत्या हुई तो वह घर में अकेली थी. इस वारदात को एक या उससे ज्यादा बदमाशों ने अंजाम दिया है, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस महिला का कौन दुश्मन हो सकता है. साथ ही किस मकसद से महिला की हत्या की गई है, इसकी भी जांच की जा रही है.

Advertisement

पुलिस की मानें तो घर में किसी प्रकार की लूटपाट नहीं हुई है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि प्रॉपर्टी का शायद कोई विवाद हो. तभी महिला को मौत के घाट उतार दिया गया हो. लेकिन इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. हैरानी की बात ये है कि बुजुर्ग महिला के चार बेटे हैं. एक बेटा रमेश फैमिली के साथ लंदन में रहता है. दूसरा बेटा मुकेश चंद्र शर्मा जो फॉरेंसिक विभाग से रिटायर्ड है डिप्टी डायरेक्टर के पद पर रहा है, अपनी फैमिली के साथ लखनऊ के ही जानकीपुरम इलाके में रहता है. जबकि, बाकी दोनों बेटे आलोक और महेश भी अपनी अपनी फैमिली के साथ अलग रहते हैं.

परिजनों की मानें तो सुबह उनकी महिला से फोन पर बात हुई. लेकिन शाम को उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया. कई बार काल की गई, जिसके बाद पड़ोसियों को फोन किया गया और जब पड़ोसी घर में गए तो देखा कि शैल कुमार जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

Advertisement

हत्या को लेकर उठ रहे कई सवाल

बहरहाल पुलिस के लिए कई सवाल चुनौती बने हुए हैं. मसलन 90 साल की महिला का आखिर कौन दुश्मन हो सकता है, जिसने इतनी बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार डाला. इसके अलावा जिस तरह से बिना किसी लूटपाट के इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया और पड़ोसियों को भनक भी नहीं लगी? ये भी एक अपने आप में सवाल है क्योंकि कातिल शायद जानता था की महिला घर में अकेली रहती है और उसने बेरहमी से महिला की हत्या कर दी. हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही इन तमाम सवालों पर से पर्दा उठेगा, क्योंकि न घर में लूटपाट हुई और न ही किसी तरह की तोड़फोड़. लेकिन बुजुर्ग महिला की हत्या ने एक बार फिर राजधानी में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement