scorecardresearch
 

लखनऊ: ईंट से मारकर दोस्त की हत्या, शव को पेट्रोल डालकर जलाया, चप्पल से हुआ खुलासा!

Lucknow Murder Case: युवक बैंक में 1 लाख रुपये जमा कराने गया था लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटा. उसके पिता ने बताया कि जब बेटा घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई. शाम को गांव के पास ही उसकी बाइक लावारिस हालत में मिली. 

Advertisement
X
दोस्त ने ही दिया वारदात को अंजाम (सांकेतिक फोटो)
दोस्त ने ही दिया वारदात को अंजाम (सांकेतिक फोटो)

लखनऊ में एक युवक ने पहले तो दोस्त के साथ बैठकर शराब पी फिर उसके बाद नशे में ईंट से मारकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं इसके बाद युवक ने शव को पेट्रोल डालकर जला दिया और मौके से फरार हो गया. हालांकि, वारदात वाली जगह से मृतक के चप्पल मिलने के बाद मामले का खुलासा हो गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में लूट के इरादे से हत्या की बात सामने आई है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र में 32 साल का सनी बैंक में 1 लाख रुपये जमा कराने गया था लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटा. सनी के पिता अवधेश सिंह ने बताया कि जब बेटा घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई. शाम को गांव के पास ही उसकी बाइक लावारिस हालत में मिली. 

ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी बेचकर बेटे गायब, बेटी ने रखने से किया इनकार... लावारिस घूम रही बुजुर्ग मां की कहानी रुला देगी

अनहोनी की आशंका के चलते घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जब पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो देर रात बिजनौर रोड पर जंगल में सनी का अधजला शव मिला. इसकी सूचना मिलते ही घरवालों ने पैरों तले जमीन खिसक गई. 

पैसों के लालच में हुई हत्या!

पुलिस का कहना है कि सनी अपने दोस्त दुर्गेश के साथ 9 अगस्त को घर से निकला था. दोनों पूरे दिन साथ रहे. इस बीच सनी ने एक मोबाइल खरीदा और ढाबा पर खाना खाया. 8000 रुपये की स्मैक और शराब पी. तभी दुर्गेश की नजर सनी के पैसों पर पड़ गई. उसे लालच आ गया. इसी चक्कर में दुर्गेश ने अपने दोस्त सनी की हत्या कर दी. पहचान छुपाने के लिए बाइक से पेट्रोल निकाल कर शव में आग लगा दी और फिर पैसे लूटकर वहां से भाग गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पड़े चप्पलों से सनी की पहचान की और बाद में हत्यारोपी को गिरफ्तार किया.  

Advertisement

DCP साउथ जोन विनीत जायसवाल के ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने पैसों को लूटकर शव को पेट्रोल डालकर जला दिया था. फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement