scorecardresearch
 

Lucknow Nagar Nigam Chunav Result 2023: लखनऊ में BJP की सुषमा जीती, कई वार्डों के नतीजे घोषित

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं. सबकी नजर राजधानी लखनऊ की नगर निगम सीट पर थी. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सामने फिर से वापसी का चैलेंज था तो समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस सीट को जीतने के लिए हर मुमकीन कोशिश की.

Advertisement
X
Lucknow Nagar Nigam Election Result 2023 Updates
Lucknow Nagar Nigam Election Result 2023 Updates

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं. सबकी नजर राजधानी लखनऊ की नगर निगम सीट पर थी. लखनऊ को नया मेयर और 110 वार्डों के पार्षद मिल गए हैं. इस सीट पर 4 मई को मतदान हुए थे. लखनऊ नगर निगम सीट पर मेयर पद के 13 प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि 110 वार्डों के पार्षद के लिए 807 प्रत्याशी अपनी किस्मत को आजमा रहे थे.

Advertisement

बीजेपी के सामने फिर से वापसी का चैलेंज था तो समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस सीट को जीतने के लिए हर मुमकीन कोशिश की. इसके अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) भी रेस में थी. बीजेपी ने मेयर पद के लिए सुषमा खर्कवाल को उतारा, जबकि सपा की ओर से वंदना मिश्रा मैदान में थीं. वहीं बसपा ने शाहीन बानो, आम आदमी पार्टी ने अंजू भट्ट को टिकट दिया. बीजेपी के लिए यह सेफ सीट मानी जाती है, इस बार हुई कम वोटिंग ने उसकी चिंता बढ़ा दी थी. इस बार यहां सिर्फ 36.97 फीसदी ही मतदान हुआ था. 

Lucknow Nagar Nigam Election Result 2023 Updates:

2:00 PM: बीजेपी की मेयर पद प्रत्याशी सुषमा अर्कवाल जीत गई हैं.

12:13 PM: लखनऊ नगर निगम सीट पर बीजेपी ने बड़ी बढ़त बना ली है. 10वें राउंड के बाद बीजेपी को 96759, सपा को 55637, आप को 6053, बीएसपी को 12882 और कांग्रेस को 1508 वोट मिले हैं.

Advertisement

11:34 AM: लखनऊ नगर निगम के 110 वार्ड में भाजपा 57, सपा 28, कांग्रेस 7 और बसपा 4 पर आगे है. 

10:00 AM: लखनऊ नगर निगम सीट पर बीजेपी को 1852, सपा को 1322 और बीएसपी को 389 वोट मिले. बीजेपी की सुषमा खर्कवाल 530 वोटों से आगे.

9:39 AM: सुबह 9 बजे तक के शुरुआती रुझान में बीजेपी की सुषमा खर्कवाल को 1671, सपा की वंदना मिश्रा को 770, बीएसपी की शाहीन बानो को 325 और आप की अंजू भट्ट को 220 वोट मिले हैं. 

9:13 AM: बीजेपी इस समय 16 नगर निगम सीटों पर आगे है. केवल एक सीट (आगरा) पर बसपा आगे है.

9:01 AM: बीजेपी इस समय 15 नगर निगम, 53 नगर पालिका और 37 नगर पंचायत में आगे है.

8:48 AM: बीजेपी इस समय वाराणसी, सहारनपुर, मेरठ, मथुरा, लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर, गाजियाबाद, अयोध्या, अलीगढ़, फिरोजाबाद, बरेली और शाहजहांपुर नगर निगम में आगे है. वहीं बरेली में सपा आगे है, जबकि बीएसपी इस समय आगरा और मुरादाबाद में आगे है.

8:25 AM: बीजेपी अभी गोरखपुर, झांसी, अयोध्या, लखनऊ समेत 14 नगर निगम सीटों पर आगे है. 

8:25 AM: उत्तर प्रदेश की 17 नगर निगमों के शुरुआती रुझान में बीजेपी 12, सपा 1 और बसपा 2 सीटों पर आगे है. वहीं नगर पालिका की 10 सीटों पर बीजेपी आगे है, जबकि एक पर सपा आगे है. नगर पंचायत में बीजेपी 12, सपा 6 और बसपा 2 सीटों पर आगे है.

Advertisement

8:17 AM: शुरुआती रुझान में नगर निगम की 7 सीटों पर बीजेपी आगे है. वहीं नगर पालिका की 2 सीटों पर भी बीजेपी आगे है. नगर पंचायत की 7 पर बीजेपी और नगर पंचायत की 3 सीटों पर सपा आगे है.

8:16 AM: वोटों की गिनती शुरू होते ही वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि बीजेपी सभी 17 नगर निगम जीतेगी, जनता विकास चाहती है, विकास सिर्फ बीजेपी सरकार कर सकती है, विपक्ष सिर्फ गाल बजा सकता है,विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं.

8:00 AM: वोटों की गिनती शुरू हुई.

7:48 AM: लखनऊ नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती पूरी कर ली गई है. पोलिंग एजेंट पहुंच चुके हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. सेंट्रल लखनऊ की डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने निकाय चुनाव की काउंटिंग को लेकर कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम लखनऊ पुलिस द्वारा सभी मतगणना केंद्रों पर किए गए हैं. मतगणना अभिकर्ता और प्रत्याशी द्वारा फोन या किसी भी प्रकार का असलहा मतगणना केंद्र में लेकर जाने की अनुमति नहीं है. आज शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी.

किस वार्ड से कौन जीता?

21-मालवीय नगर वार्ड ममता चौधरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
58-मोतीलाल नेहरू नगर-चन्द्रभानु गुप्त नगर चरनजीत गांधी भारतीय जनता पार्टी
26-ऐशबाग वार्ड संदीप शर्मा भारतीय जनता पार्टी
103-मशकगंज-वजीरगंज वार्ड मो0 नईम समाजवादी पार्टी
107-राजा बाजार वार्ड राहुल मिश्रा भारतीय जनता पार्टी
67-लाला लाजपत राय वार्ड राघव राम तिवारी भारतीय जनता पार्टी
79-राजाजीपुरम वार्ड कौमुदी त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी
8-अम्बेडकर नगर वार्ड सुभाष चन्द्र समाजवादी पार्टी
46-कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड गौरी सावरिया भारतीय जनता पार्टी
87-गोला गंज मो0 हलीम समाजवादी पार्टी
70-पेपर मिल कालोनी राजेश सिंह भारतीय जनता पार्टी
104-यहियागंज-नेता सुभाष चन्द्र बोस वार्ड नरेंद्र कुमार शर्मा भारतीय जनता पार्टी
71-मनकामेश्वर मन्दिर रंजीत सिंह भारतीय जनता पार्टी
95-मौलवीगंज वार्ड मुकेश सिंह मोन्टी भारतीय जनता पार्टी
59-काल्विन कालेज -निशांतगंज वार्ड प्रमोद सिंह भारतीय जनता पार्टी
63-अयोध्यादास द्वितीय वार्ड अवधेश त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी
78-लेबर कालोनी वार्ड अजय दीक्षीत भारतीय जनता पार्टी
75-भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड मान सिंह यादव भारतीय जनता पार्टी
55-रानी लक्ष्मी बाई वार्ड शफीकुर्र रहमान समाजवादी पार्टी
90-राजेन्द्र नगर राजेश कुमार दीक्षित भारतीय जनता पार्टी
62-रफी अहमद किदवई वार्ड मालती यादव भारतीय जनता पार्टी
61-तिलक नगर-कुण्डरी रकाबगंज वार्ड राजीव भारतीय जनता पार्टी

 

Advertisement
Advertisement