scorecardresearch
 

UP निकाय चुनाव पर BSP का 'मंथन', अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर पार्टी ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की लखनऊ में बैठक हुई. बैठक को बसपा प्रमुख मायावती ने संबोधित किया, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए. बसपा नेता उमा शंकर सिंह ने कहा कि पार्टी मजबूती से निकाय चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में शाइस्ता परवीन चुनाव जीत रही थीं, उन्हें रोकने के लिए उमेश पाल हत्याकांड में नाम घसीटा गया.

Advertisement
X
मायावती ने लखनऊ में की बैठक.
मायावती ने लखनऊ में की बैठक.

बहुजन समाज पार्टी पूरी ताकत के साथ निकाय चुनाव लड़ने जा रही है. नेता विधान मंडल दल बसपा उमा शंकर सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज बैठक में निकाय चुनाव को लेकर मजबूती से काम करने को कहा है. बैठक में तय किया गया है कि निकाय चुनाव के मद्देनजर 14 अप्रैल को होने वाले अंबेडकर जयंती मेरठ मंडल का कार्यक्रम नोएडा में होगा, वहीं अन्य चार मंडल के कार्यक्रम लखनऊ में होंगे. इसके साथ ही पार्टी जिले में वार्ड स्तर पर अंबेडकर जयंती मनाने का अभियान चलाएगी.

Advertisement

बसपा नेता उमा शंकर सिंह ने कहा कि हम चुनाव लड़ते हैं तो समाजवादी पार्टी हमें बीजेपी की बी टीम कहती है. असल में सपा ही बीजेपी की B team है. आज अखिलेश यादव अंबेडकर जयंती व काशीराम को लेकर होने वाले तमाम कार्यक्रमों में जा रहे हों, लेकिन दलित समाज के लोग वह बात कैसे भूल सकते हैं.

बसपा नेता उमा शंकर सिंह.
बसपा नेता उमा शंकर सिंह.

उन्होंने कहा कि सपा के सत्ता में आते ही एशिया के सबसे बड़े पार्क से बाबासाहेब अंबेडकर का बोर्ड हटा दिया गया था और वहां जनेश्वर मिश्रा पार्क का बोर्ड लगाया गया था. उन्होंने कहा कि समाज के सभी गरीब वर्गों के लिए चलने वाली अंबेडकर आवास योजना को रोक दिया गया.

बसपा नेता बोले- चुनाव लड़ने से रोकने के लिए घसीटा गया शाइस्ता परवीन का नाम

नेता विधान मंडल दल बसपा उमा शंकर सिंह ने कहा कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज में मेयर का मजबूती से चुनाव लड़ रही थीं, लेकिन अचानक पुलिस से मिलीभगत कर उनका नाम उमेश पाल हत्याकांड में लाया गया. हमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने फीडबैक दिया है कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज में मेयर का चुनाव जीत रही थीं, जिसकी वजह से उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए उमेश पाल हत्याकांड में उनका नाम लाया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर शाइस्ता परवीन पर आरोप साबित होते हैं तो बीएसपी ऐसी पार्टी है, जो अपने सांसद को भी गिरफ्तार करवा देती है. अभी शाइस्ता परवीन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. हमारी लड़ाई सिर्फ बीजेपी से है. समाजवादी पार्टी कहीं लड़ाई में है ही नहीं.

Advertisement
Advertisement