scorecardresearch
 

खचाखच ट्रेनें, ठसाठस प्लेटफार्म... महाकुंभ जाने वालों का रेला, भीड़ के सामने दम तोड़ रहीं व्यवस्थाएं, देखें रियलिटी चेक

UP News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैं, और कई यात्री घंटों इंतजार के बावजूद सफर नहीं कर पाए. रेलवे और पुलिस प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने की जद्दोजहद में जुटा है. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, लेकिन यात्रियों की संख्या के सामने इंतजाम नाकाफी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
ट्रेन के अंदर इस तरह से सफर कर रही भीड़. (Photo: Aajtak)
ट्रेन के अंदर इस तरह से सफर कर रही भीड़. (Photo: Aajtak)

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के चलते चारबाग रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. हर कोई संगम में पुण्य स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ट्रेनें पहले से ही खचाखच भरी हुई हैं. स्थिति यह हो गई है कि कई यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, फिर भी वे ट्रेन में जगह नहीं बना पा रहे हैं.

Advertisement

रेलवे प्रशासन की ओर से कुंभ यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम करने के दावे किए गए हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. कई ट्रेनें चार से सात घंटे की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्री परेशान हैं. कई यात्री स्टेशन पर फंसे हुए हैं और पुलिस व जीआरपी के जवान भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश करते दिखे.

यहां देखें Video

सुनीता नाम की महिला यात्री ने बताया कि वह घंटों से ट्रेन पकड़ने के लिए खड़ी हैं, लेकिन भारी भीड़ के कारण अब तक चढ़ नहीं पाई हैं. कई अन्य यात्रियों ने भी इसी तरह की शिकायतें कीं. स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है. कई जगह पुलिसकर्मियों व यात्रियों के बीच बहस की नौबत आ रही है.

प्रशासन का दावा, ‘हमारी तैयारी पूरी

चारबाग रेलवे स्टेशन के निदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि हमने पूरी तैयारी कर रखी है. स्टेशन पर अंतिम समय पर बदलाव न हो, इसकी व्यवस्था की गई है. कुंभ के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, और भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था भी की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली भगदड़ का असर... कुंभ स्नान के बाद प्रयागराज में फंसे श्रद्धालु, सेकंड क्लास रिजर्वेशन में भी जबरन घुस रही भीड़

वहीं, डीसीपी सेंट्रल जोन रवीना त्यागी ने कहा कि हमने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. जीआरपी, रेलवे डिपार्टमेंट के साथ मिलकर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है, ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से प्रयागराज पहुंच सकें. भीड़ अधिक होने पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां उन्हें नियंत्रित तरीके से रोका जा रहा है.

हालांकि, यात्रियों की बढ़ती संख्या और ट्रेनों की देरी के चलते स्थिति फिलहाल नियंत्रण से बाहर नजर आ रही है. रेलवे और प्रशासन की ओर से किए गए इंतजामों के बावजूद यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement