scorecardresearch
 

ड्राइवर पर मालिक ने छोड़ा पालतू कुत्ता... सैलरी मांगने की मिली सजा

लखनऊ में आदमी को कुत्ते से कटवाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, एक ड्राइवर जब अपने मालिक से सैलरी मांगने गया, तो उस पर कुत्ता छोड़ दिया गया. कुत्ते ने ड्राइवर को नोंच-नोंचकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि ड्राइवर ने नौकरी छोड़ दी थी और अपना बकाया मांगने गया हुआ था. इसी बात से मालिक नाराज था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स पर कुत्ता छोड़ देने का अजीब मामला सामने आया है. दरअसल, एक ड्राइवर ने जब अपने मालिक से सैलरी मांगी, तो उस पर कुत्ता छोड़ दिया गया. कुत्ते ने ड्राइवर पर हमला कर उसे कई जगह काट लिया. इस कारण ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया. खुद के ऊपर  कुत्ता छोड़ दिये जाने को लेकर ड्राइवर ने अपने मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Advertisement

 जानाकारी के मुताबिक अजय नाम का व्यक्ति पटोरा गंज का थाना मढ़ेगंज का रहने वाला था और अविनाश मिश्रा की गाड़ी चलाता था. कुछ दिन पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी और होली के समय वह अपनी तनख्वाह लेने मलिक के पास पहुंचा था. इसी बात से नाराज होकर मालिक अविनाश ने अजय पर कुत्ता छोड़ दिया. कुत्ते ने अजय को कई जगह नोंच लिया और काटकर जख्मी भी कर दिया.

नौ हजार रुपये था बकाया
अजय के अनुसार करीब 9000 रुपया उसका बकाया था. उसे त्योहार में रुपयों की जरूरत थी. इसलिए सैलरी मांगने पर मलिक अविनाश नाराज हो  गया. अविनाश ने घर में पालतू कुत्ता पाल रखा था. गुस्सा होकर उसने अपना कुत्ता अजय के ऊपर छोड़ दिया इसके बाद कुत्ते ने बुरी तरीके से अजय को नोंच डाला. इस पूरे मामले में ड्राइवर अजय ने मलिक अविनाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement