scorecardresearch
 

पत्नी से करता था मारपीट, नशे में किया जानलेवा हमला, लखनऊ पुलिस ने पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार

लखनऊ की पीजीआई पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक और सपा नेता बृजेश प्रजापति को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सपा नेता अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और नशे में धुत होकर उस पर जानलेवा हमला भी किया था.

Advertisement
X
पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति गिरफ्तार
पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति गिरफ्तार

लखनऊ के पीजीआई इलाके में पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले पूर्व विधायक और सपा नेता बृजेश प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि बृजेश प्रजापति ने नशे में धुत होकर पत्नी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. 

Advertisement

पीजीआई पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद पूर्व विधायक को लखनऊ के कल्ली पश्चिम इलाके की साहू कॉलोनी से पकड़ा है. बृजेश पर आरोप है कि उसने ससुराल पहुंचकर पत्नी के साथ मारपीट और गाली गलौज की. इसके अलावा जान से मारने की धमकी देकर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की. 

बृजेश प्रजापति ने बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की, जिसके बाद पीड़िता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. हालांकि नशे में डूबे पूर्व विधायक नहीं माने और अपनी धुन में बवाल काटते रहे. पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया. 

पीड़िता का आरोप है कि जबसे उसका पति बीजेपी से विधायक बना है, तबसे ही उसके रहन-सहन में बदलाव आ गया था. वह रोज रात शराब पीकर देर रात घर आाता था और लड़ाई करता था. यहां तक कि बच्चों का गला दबा देता था, जिससे आहत होकर वह 15 अगस्त को पति का घर छोड़कर मायके चली आई.  

Advertisement

जब उसने घर छोड़ दिया, उसके बाद वह मोहल्ले में आकर गाड़ियों में तोड़फोड़ और घर का दरवाजा तोड़ दिया और गाली गलौज करता रहा. इस दौरा जान से मारने की नीयत से गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement