scorecardresearch
 

UP: हर थाने से चुने गए दो सिपाही, लखनऊ पुलिस ने बनया ईगल मोबाइल दस्ता

ईगल मोबाइल दस्ता अपराधियों का डोजियर तैयार करेगा और उनकी गतिविधियों की रिपोर्ट डीसीपी और पुलिस कमिश्नर को भेजी जाएगी. हर टीम को कम से कम 10 अपराधियों का डोजियर तैयार करना होगा और पूरे कमिश्नरेट में हर दिन 510 अपराधियों का डोजियर तैयार किया जाएगा.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

UP News: लखनऊ पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए ईगल मोबाइल दस्ता बनाया है, जिसमें हर थाने से दो सिपाही चुने गए हैं जो अपराधियों पर नजर रखेंगे और उनका डोजियर बनाएंगे. इस दस्ते का उद्देश्य अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखना और उनके बारे में जानकारी इकट्ठा करना है.

पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर ने बताया कि ईगल मोबाइल दस्ता अपराधियों का डोजियर तैयार करेगा और उनकी गतिविधियों की रिपोर्ट डीसीपी और पुलिस कमिश्नर को भेजी जाएगी. हर टीम को कम से कम 10 अपराधियों का डोजियर तैयार करना होगा और पूरे कमिश्नरेट में हर दिन 510 अपराधियों का डोजियर तैयार किया जाएगा.

इसके अलावा, 1020 अपराधियों पर निगरानी रखनी होगी और उनकी रिपोर्ट तैयार करनी होगी. ईगल मोबाइल के रोज के कार्यों की निगरानी के लिए एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है, जहां टीम अपने कार्यों की डिटेल पोस्ट करेगी.

ईगल मोबाइल को जेल से रिहा होने वाले अपराधियों की सूची भी देनी होगी और घर जाकर उनका सत्यापन करना होगा. थाने पर बने अपराधी एलबम रिस्टर को पूरा करना होगा और जेल जाने वाले अपराधियों से पूछताछ कर डोजियर तैयार करना होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement