scorecardresearch
 

लखनऊ पुलिस का यू-टर्न, बड़े मंगल पर होने वाले भंडारे को लेकर पुराने निर्देश बदले

Lucknow Police: पुराने निर्देश में लखनऊ पुलिस की ओर से कहा गया था कि आगामी बड़े मंगल पर आयोजन प्रबंधन में लगे आयोजक अपने सहयोगियों को पहले से बता दें कि श्रद्धालुओं को पंक्ति में ही रखें. आयोजन के दौरान यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को तय स्थान पर ही पार्क कराएं.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

UP News: राजधानी लखनऊ की पुलिस ने बड़े मंगल पर होने वाले भंडारे को लेकर यू-टर्न ले लिया है. अब सिर्फ़ स्थानीय थाने को ही सूचित करने का निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत आयोजनों के वॉलेंटियर्स यानी सहयोगियों से सफाई करवाने की बात भी वापस ले ली है. इससे पहले आयोजन स्थल को साफ करवाने के लिए भंडारे के आयोजकों को ही ज़िम्मेदार बनाया गया था.

Advertisement

दरअसल, ज्येष्ठ महीने के हर मंगलवार को हनुमान मंदिरों बड़े मंगल का आयोजन होता है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भंडारे होते हैं. इसी को लेकर पुलिस की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए थे. 

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की ओर से शनिवार को जारी लेटर में लिखा था कि आगामी बड़े मंगल पर आयोजन प्रबंधन में लगे आयोजक अपने सहयोगियों को पहले से बता दें कि श्रद्धालुओं को पंक्ति में ही रखें. आयोजन के दौरान यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को तय स्थान पर ही पार्क कराएं. इसके अलावा भंडारे के बाद आयोजन स्थल को साफ करने की जिम्मेदारी भी आयोजकों की होगी.   

 
हालांकि, अब बजरंगबली के नाम पर होने वाले आयोजन को लेकर लखनऊ पुलिस ने दिशा निर्देश बदल दिए हैं. अब सिर्फ़ थाने में सूचना देकर आयोजन कर सकते हैं ताकि ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई जा सके. नए निर्देश के मुताबिक, पूरी साफ सफाई की भी अब जिम्मेदारी नगर निगम की होगी. 

Advertisement
Advertisement