scorecardresearch
 

लखनऊ: बिजली कटौती से परेशान लोग सड़क पर उतरे, पॉवर हाउस का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी

लखनऊ में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान लोग सड़कों पर उतर आए. कई जगह हंगामा और नारेबाजी हुई, जिसके चलते पुलिस को बीच में आना पड़ा. कई जगह सड़क पर टायर जलाकर विरोध दर्ज कराया गया.

Advertisement
X
लखनऊ: बिजली कटौती के खिलाफ प्रोटेस्ट
लखनऊ: बिजली कटौती के खिलाफ प्रोटेस्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान लोग सड़कों पर उतर आए. कई जगह हंगामा और नारेबाजी हुई, जिसके चलते पुलिस को बीच में आना पड़ा. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह से लेकर देर रात तक राजधानी में करीब 10 लाख की आबादी को बिजली कटौती और फॉल्ट की समस्या झेलनी पड़ी. आखिर में लोगों के सब्र का बांध टूट गया और वो आंदोलित हो उठे.  

Advertisement

बीते दिन राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र के 10 एमवी ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते इलाके में घंटो लाइट गुल रही. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने घरों से निकलकर पॉवर हाउस का घेराव किया. पुलिस के पहुंचने के बाद ही मामला शांत हुआ. 

वहीं, न्यू अथॉरिटी पॉवर हाउस के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में भी बिजली कटौती हुई. इस दौरान वोल्टेज की कमी के साथ सुबह 4:00 बजे से तकरीबन 8:00 बजे तक लाइट काटी गई. इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी फैल गई. उन्होंने पॉवर हाउस में शिकायत की. इसके अलावा ऐशबाग, मड़ियांव, आलमबाग, ठाकुरगंज, विभूति खंड जैसे एरिया में भी बिजली की कटौती हुई. 

राजाजीपुरम में तो लोग बिजलीघर में घुस गए और जेई के कमरे में मौजूद कंप्यूटर सहित अन्य सामान फेंक दिया. पुलिस के पहुंचने पर मामले को शांत करवाया गया. सैकड़ों उपभोक्ता बिजली की कटौती से परेशान नजर आए. उन्होंने कहा कि प्रचंड गर्मी के बीच लो-वोल्टेज और पॉवर कट से जीना मुहाल हो गया है, लेकिन जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही. 

Advertisement

राजाजीपुरम क्षेत्र के मीना बेकरी, सपना कॉलोनी, सेक्टर 12 व 13 सहित आवास विकास कॉलोनी के हजारों उपभोक्ताओं की बिजली रविवार/सोमवार देर रात गुल हो गई. जिसके विरोध में 70-80 उपभोक्ताओं के साथ में आए अराजक तत्वों ने उपकेंद्र पर उपद्रव कर दिया. तोड़फोड़ व पथराव का भी आरोप लगा है. इस दौरान बिजली विभाग व सरकार विरोधी नारे लगाए गए. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उपद्रवियों से उपकेंद्र खाली हुआ. 

लखनऊ के बिजली विभाग की पहल 

गौरतलब है कि भीषण गर्मी के कारण आजकल बिजली की खपत बहुत ज्यादा बढ़ गई है. तापामान बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर भी फुंकने लगे हैं और लोगों को बिजली की समस्या झेलनी पड़ रही है. इससे निजात पाने के लिए ट्रांसफार्मर के आगे बड़े-बड़े कूलर लगाए जा रहे हैं, ताकि  ट्रांसफार्मर ठंडे रहें और उनके तापमान को कंट्रोल किया जा सके.

जानकीपुरम स्थित सहारा स्टेट पॉवर हाउस में ट्रांसफार्मर के आगे कूलर लगाए गए हैं, जहां पर कर्मचारी दिनभर कूलर में पानी डालकर उससे ट्रांसफार्मर को ठंडा कर रहे हैं. इस पॉवर हाउस से लगभग 14000 घरों में बिजली सप्लाई होती है. अधिकारियों के मुताबिक, कूलर लगने की वजह से 10 डिग्री तक ट्रांसफार्मर का टेंपरेचर नीचे आ जाता है. अगर तापमान 90 डिग्री से ऊपर गया तो बिजली अपने आप ट्रिप हो जाती है. अगर उससे ज्यादा तापमान हो तो आग भी लग सकती है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement