scorecardresearch
 

लखनऊ के 'बदनाम वीडियो' पर पुलिस का एक्शन, युवती से छेड़छाड़ करने वाले मुख्य आरोपी को कानपुर से पकड़ा

लखनऊ को शर्मसार करने वाली घटना पर पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. पुलिस ने अब मुख्य आरोपी को कानपुर से पकड़ लिया है. आरोपी नाबालिग है और घटना के बाद से ही कानपुर में अपनी मौसी के घर पर छिपा हुआ था.

Advertisement
X
लखनऊ के वायरल वीडियो पर एक्शन, मुख्य आरोपी पकड़ा गया
लखनऊ के वायरल वीडियो पर एक्शन, मुख्य आरोपी पकड़ा गया

लखनऊ के गोमती नगर में ताज अंडरपास के पास बारिश में युवती से छेड़छाड़ करने वाले मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने कानपुर से पकड़ लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग है. इस घटना के बाद से ही वो कानपुर में अपनी मौसी के यहां छिपा हुआ था. इस मामले में पुलिस अबतक 20 लोगों को पकड़ चुकी है. वहीं जब नाबालिग आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और उसकी रिमांड मांगी तो कोर्ट ने रिमांड देने से इनकार कर दिया क्योंकि आरोपी नाबालिग था. 

Advertisement

लखनऊ में बीती 31 जुलाई की शाम को भारी बारिश के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बाइक पर अपने दोस्त के साथ जा रही एक युवती के साथ 30-40 लड़के छेड़खानी कर रहे थे और उसका दोस्त असहाय नजर आ रहा था. इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर सरकार की खूब खिंचाई हुई थी, जिसके बाद सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई करते हुए डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी को तत्काल हटा दिया था. साथ ही पूरी चौकी को भी सस्पेंड कर दिया था. इस पूरे मामले में अब तक 20 लोगों को पकड़ा जा चुका है. 

'कुछ ना कुछ कमी तो रही है...', लखनऊ के 'बदनाम वीडियो' पर बोले ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर 

इस मामले में पीड़ित युवक ने क्या कहा?

वहीं इस मामले में आजतक से बात करते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि 31 जुलाई को वह कुछ जरूरी काम करके अपनी फ्रेंड को घर छोड़ने जा रहा था. जब वह गोमती नगर ताज के अंडरपास से निकलकर अपनी फ्रेंड को छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान बारिश हो रही थी और कुछ लोग एक-दूसरे पर पानी डाल रहे थे. जब वह वहां से निकलने लगा तो 30 से 40 लोगों ने उसे घेर लिया. इसके बाद बाइक पर पीछे बैठी उसकी फ्रेंड को पानी में गिरा दिया और फिजिकली टच करने लगे. इस दौरान वह सभी से मिन्नतें करता रहा, लेकिन वो रुके नहीं. वहीं, पास में खड़े लोग बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे. किसी तरह युवक अपनी फ्रेंड को घर छोड़कर घर आया और फिर खुद को कमरे में बंद कर लिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ: फैमिली के साथ रिसॉर्ट में पार्टी मनाने गए डॉक्टर की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत, आईफोन को खोजते-खोजते दिखी लाश

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement