लखनऊ के ठाकुरगंज में एक निजी अस्पताल की नर्स के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि वह तीन माह से अस्पताल में काम कर रही थी, जहां काकोरी का हलुआपुर निवासी निखिल टेक्नीशियन है. निखिल उस पर बुरी नजर रखता था और आए दिन छेड़छाड़ और अश्लीलता करता था.
मालिक से की शिकायत तो पूछे गंदे सवाल
18 नवंबर की रात 11 बजे पीड़िता अपना काम कर रही थीं, तभी निखिल आया और उसे घसीटते हुए कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. चीखने चिल्लाने पर आरोपी ने हत्या करने की धमकी दी और भाग निकला. मामले में पीड़िता ने अगले दिन अस्पताल के मालिक कमलेश और राजेश अग्रवाल को पूरी घटना बताई, लेकिन उन्होंने कार्रवाई के बजाए उल्टा उसी से गंदे सवाल किए. वहीं, जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे धमकाते हुए भगा दिया.
यह भी पढ़ें: 20 साल की उम्र में की थी रेप की कोशिश, अब 59 की उम्र में हाईकोर्ट ने सुनाई सजा, दो हफ्ते में सरेंडर का आदेश
मामले में डीसीपी पश्चिम जोन ओम वीर सिंह ने बताया कि आरोपी निखिल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. जबकि अस्पताल के मालिकों की तलाश की जा रही है. साथ ही अस्पताल के संचालक पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
असिस्टेंट पर भी दर्ज हुआ मामला
DCP पश्चिमी ज़ोन ओ एन सिंह के मुताबिक़ इस पूरे मामले में अस्पताल की भी लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद अस्पताल संचालक पर भी मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा असिस्टेंट पर भी मुक़दमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले में जांच की जा रही है.