लखनऊ के रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या और उनके घर लूटपाट के मामले में पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है. पुलिस के हाथ अहम सुराग मिला है. पुलिस ने हत्याकांड में 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इसमें बदमाश कई जगह अपने कपड़े बदलते दिखे हैं. पुलिस दो स्कूटी चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बताया जाता है कि सीसीटीवी में दिखी स्कूटी के मालिकों की पहचान हो गई है. घर में आने वाले चालकों पर शक गहराया है. पुलिस का कहना है कि स्कूटी मालिक रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे का करीबी बताए जा रहे हैं. पुलिस कई संदिग्ध और दोनों चालकों को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ कर रही है. कई पुख्ता सबूत मिलने के बाद मोहिनी दुबे हत्याकांड का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है.
रिटायर्ड आईएएस की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या और उनके घर लूटपाट के मामले में पुलिस एक्शन में है, लेकिन अबतक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग पाया है. पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कुछ लोगों को को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है और उनका दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. फिर भी अबतक मिस्ट्री नहीं सुलझ पाई है.
बता दें कि लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 20 में रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या कर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में सीसीटीवी में दो स्कूटी चालक घर में घुसते दिखाई दिये थे. शातिर बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे से बचने की पूरी तैयारी की थी. उन्होंने सुबह सात बजे से 10 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया था. मोहिनी दुबे की हत्या के बाद उनके शरीर को पानी से धो दिया गया था. क्योंकि अपराधियों के फिंगर प्रिंट पकड़ में न आए.