UP News: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी मौर्य को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी दिए जाने की बात स्वामी प्रसाद ने ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा कि इंटरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्विटर एकाउंट से 29 मई 2023 को शाम 7:12 बजे धमकी दी गई. उन्होंने लिखा कि ट्विटर वाल पर धमकी देने वाले ने लिखा कि 'एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे.'
सपा नेता ने आगे लिखा कि पोस्ट को टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गई, जो सीधे हत्या करने को इंगित करती है. स्वामी प्रसाद ने इस संबंध में यूपी सरकार, मुख्य सचिव, यूपी पुलिस, डीजीपी, लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
मंत्री नंद गोपाल नंदी को भी मिली थी जान से मारने की धमकी
इससे पहले औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी. मंत्री के सरकारी नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हें धमकी दी गई थी.
मंत्री नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन पर कई नंबरों से कॉल आया था. इस मामले में नंदी की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में 4 मोबाइल नंबरों को लेकर केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने कहा था कि 19 अप्रैल को नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन नंबर पर कॉल आया, जिसमें उन्हें धमकी मिली. इस मामले में 3 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई थी.