scorecardresearch
 

हवाला का पैसा लेन-देन मामले में सपा नेता अरेस्ट, फर्जी निकली प्रॉपर्टी डीलर की किडनैपिंग

लखनऊ से प्रॉपर्टी डीलर के किडनैपिंग का मामला सामने आया था. इसमें कुशीनगर के सपा नेता और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन, पुलिस ने किडनैपिंग को फर्जी बताया है. दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर खुद उनके पास हवाला ट्रांजेक्शन का हिसाब किताब करने गया था. इसी के जरिए सपा नेता के अकाउंट में पैसे आने थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रॉपर्टी डीलर का लखनऊ से अपहरण कर कुशीनगर में रकम वसूली का मामला सामने आया है. इसमें  कुशीनगर के कसया के सपा नेता मनदीप यादव और भाई संदीप यादव गिरफ्तार किया गया है. मनदीप यादव की पत्नी रीना यादव कुशीनगर के कासया की ब्लॉक प्रमुख है. बताया जाता है कि  61 लाख के लेनदेन में विनय कुमार सिंह को बंधक बनाया गया था.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार  विनय कुमार सिंह  प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ-साथ हवाला का भी काम करता है. कुशीनगर के ब्लॉक प्रमुख पति ने 61 लाख रुपये ब्लैक में दिया था और उसे अकाउंट में पैसे वापस मिलने थे. विनय सिंह ने हवाला का काम करने वाले दलाल के जरिए अपना कमीशन तो ले लिया, लेकिन ट्रांजेक्शन पूरा नहीं करवाया. 

सपा नेता के अकाउंट में नहीं पहुंचा था पैसा
बताया जाता है कि जब पैसा मनदीप यादव और संदीप यादव के अकाउंट में नहीं पहुंचा, तो इसी पैसे का हिसाब-किताब करने के लिए विनय कुमार सिंह खुद 8 मई को कुशीनगर गया था. बताया जाता है कि विनय सिंह ही दुबई के जरिए हवाला से पैसा दोनों के अकाउंट में डलवाता. 

दुबई से हवाला के जरिए अकाउंट में डलवाता था पैसा
दुबई के जरिए हवाला से रकम वापस ब्लॉक प्रमुख पति के खाते में आनी थी, जो नहीं आई. इसके बाद हिसाब करने कुशीनगर विनय सिंह गया था. कहा जाता है कि विनय सिंह अपना कमीशन लेकर ट्रांजैक्शन में आनाकानी करने लगा था. लखनऊ पुलिस ने इसी मामले में संदीप और मनदीप यादव को गिरफ्तार किया. वहीं अपहरण की घटना को पुलिस ने फर्जी बताया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement