scorecardresearch
 

लखनऊ: बैंक चोरी मामले की जांच करेगी STF, 42 लॉकर काटकर चोरों ने उड़ाए करोड़ों के गहने 

चिनहट में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा चोरी मामले में STF की टीम को भी जांच लगाया गया है. जांच में एसटीएफ के शामिल होने के बाद चिनहट पुलिस से शुरुआती जांच की जानकारी जुटना शुरू कर दिया है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के बाद एसटीएफ ने सीसीटीवी फुटेज को अपने डेटाबेस से मिलान कराएगी.

Advertisement
X
बैंक चोरी मामले की जांच करेगी STF. (फाइल फोटो)
बैंक चोरी मामले की जांच करेगी STF. (फाइल फोटो)

लखनऊ के चिनहट में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा चोरी मामले में STF की टीम को भी जांच लगा दिया है. जांच में एसटीएफ के शामिल होने के बाद चिनहट पुलिस से शुरुआती जांच की जानकारी जुटना शुरू कर दिया है.

Advertisement

चोरी मामले की जांच में लगी एसटीएफ की अगुवाई डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी करेंगे. एसटीएफ टीम ने चिनहट पुलिस से चोरी मामले में शुरुआती जांच की जानकारी जुटा ली है और अब एसटीएफ सीसीटीवी फुटेज को अपने डेटाबेस से मिलान कराएगी. इस मामले में जांच कर रही पुलिस को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में चार संदिग्ध मिले है.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

चोरों ने शनिवार की रात इस वारदात को अंजाम दिया. ये पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चार संदिग्ध दीवार काटकर बैंक के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. इस दौरान उनके पास इलेक्ट्रिक कटर भी है, जिसकी मदद से उन्होंने सुरक्षा अलार्म सिस्टम को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने 42 लॉकरों को काट दिया और उनमें रखे करोड़ों रुपये की कीमत के गहने लेकर फरार हो गए. चोरों ने करीब डेढ़ से दो घंटे तक बैंक के अंदर रहकर चोरी को अंजाम दिया.

Advertisement

दीवार काटकर बैंक में घुसे चोर
 
मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश बैंक में पीछे से घुसे थे. बैंक में पीछे जाने के लिए एक सुनसान गली और उस गली में ऊंची दीवार के बाद एक जर्जर दीवार को तोड़कर बदमाश अंदर गए. अंदर करीब 40 मीटर चलने के बाद बैंक की 9 इंच की दो दीवारों को तोड़ा और फिर लॉकर रूम में पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच में जुटी हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement