लखनऊ के चिनहट में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा चोरी मामले में STF की टीम को भी जांच लगा दिया है. जांच में एसटीएफ के शामिल होने के बाद चिनहट पुलिस से शुरुआती जांच की जानकारी जुटना शुरू कर दिया है.
चोरी मामले की जांच में लगी एसटीएफ की अगुवाई डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी करेंगे. एसटीएफ टीम ने चिनहट पुलिस से चोरी मामले में शुरुआती जांच की जानकारी जुटा ली है और अब एसटीएफ सीसीटीवी फुटेज को अपने डेटाबेस से मिलान कराएगी. इस मामले में जांच कर रही पुलिस को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में चार संदिग्ध मिले है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
चोरों ने शनिवार की रात इस वारदात को अंजाम दिया. ये पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चार संदिग्ध दीवार काटकर बैंक के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. इस दौरान उनके पास इलेक्ट्रिक कटर भी है, जिसकी मदद से उन्होंने सुरक्षा अलार्म सिस्टम को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने 42 लॉकरों को काट दिया और उनमें रखे करोड़ों रुपये की कीमत के गहने लेकर फरार हो गए. चोरों ने करीब डेढ़ से दो घंटे तक बैंक के अंदर रहकर चोरी को अंजाम दिया.
दीवार काटकर बैंक में घुसे चोर
मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश बैंक में पीछे से घुसे थे. बैंक में पीछे जाने के लिए एक सुनसान गली और उस गली में ऊंची दीवार के बाद एक जर्जर दीवार को तोड़कर बदमाश अंदर गए. अंदर करीब 40 मीटर चलने के बाद बैंक की 9 इंच की दो दीवारों को तोड़ा और फिर लॉकर रूम में पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच में जुटी हुई है.