उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) की घटना सामने आई है. यहां कुछ लोग चाय बना रहे थे, उसी दौरान सिलेंडर फट गया और आसपास बैठे लोग जान बचाकर भागे. यह पूरी घटना सामने स्थित एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
जानकारी के अनुसार, घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमेठी कस्बे की है. यहां कुछ लोग गैस चूल्हे पर चाय बना रहे थे. उसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) में देखा जा सकता है कि घर के बाहर पांच लोग बैठकर चाय बना रहे थे. इसी बीच चूल्हे की फ्लेम तेज हो गई और अचानक सिलेंडर फट गया.
यहां देखें Video
सिलेंडर फटने के बाद आग की लपटें उठने लगीं. वहीं घटना में आसपास बैठे लोग झुलस गए. धमाका होते ही सभी लोग जान बचाकर भागे. इसके बाद सिलेंडर से तेज लपटें उठने लगीं. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: कोयंबूटर सिलेंडर ब्लास्ट केस: पांच आरोपियों पर लगाया गया UAPA, पुलिस ने बरामद किया 75 किलो विस्फोटक
सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) होने के बाद कुछ लोगों ने सामने वाले घर में नल में लगी पाइप के जरिए पानी खोलकर आग बुझाने की कोशिश की. इसी बीच एक शख्स ने पानी भरी बाल्टी को उठाकर सिलेंडर के ऊपर फेंक दिया. इससे आग बुझ गई. इस घटना के दौरान बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि आसपास कई लोगों के घर थे. सीसीटीवी कैमरे (CCTV) में पूरी घटना कैद हो गई है, वीडियो सामने आया है.