scorecardresearch
 

लखनऊ में 25 दिन से बाघ का आतंक, 20 गांव दहशत में... अब रेस्क्यू के लिए दुधवा नेशनल पार्क से लाया जा रहा हाथी

लखनऊ में पिछले 25 दिनों से एक बाघ का आतंक जारी है, जो रहमान खेड़ा क्षेत्र में लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. इस दौरान बाघ कई बार लोगों के घरों और खेतों में घुस चुका है, जिससे स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है. अब वन विभाग ने दुधवा नेशनल पार्क से एक विशेष रूप से प्रशिक्षित हाथी को बुलाया है, जो बाघ को पकड़ने में मदद करेगा.

Advertisement
X
इलाके में सर्चिंग पर निकली टीम. (Screengrab)
इलाके में सर्चिंग पर निकली टीम. (Screengrab)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बाघ का आतंक जारी है. यहां बाघ पिछले 25 दिनों से रहमान खेड़ा इलाके में घूम रहा है. इस दौरान यह बाघ कई बार लोगों के घरों और खेतों में घुस चुका है, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है. बुधवार रात को इस बाघ ने एक जंगली सूअर को शिकार बनाया. माना जा रहा है कि यह बाघ बेहद खतरनाक है. इसे पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीमें लगी हुई हैं.

Advertisement

वन विभाग के पास अब इस बाघ को पकड़ने के लिए कोई और विकल्प नहीं बचा है. इसलिए दुधवा नेशनल पार्क से एक हाथी को बुलाया है. यह हाथी अब इस बाघ को पकड़ने में मदद करेगा. अफसरों का कहना है कि यह हाथी विशेष रूप से प्रशिक्षित है और इस तरह के अभियानों में पहले भी सफल रहा है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ के पास रहमान खेड़ा जंगल में बाघ की लुकाछिपी, वन विभाग ने ग्रामीणों को दी झुंड में निकलने की सलाह

इसके अलावा वन विभाग ने विशेषज्ञों को भी बुलाया है, जो इस बाघ को पकड़ने में मदद करेंगे. ये विशेषज्ञ बाघ के व्यवहार और आदतों को समझने में मदद करेंगे और उसे पकड़ने के लिए प्लानिंग करेंगे.

वन विभाग और विशेषज्ञों की टीम मिलकर इस ऑपरेशन को चला रही है, ताकि लखनऊ के लोगों को इस खतरनाक बाघ से मुक्ति मिले. बाघ के डर से 20 गांवों के लोग प्रभावित हैं. लोग अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं. इसी के साथ बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज रहे हैं.

Advertisement

इस मामले को लेकर डीएफओ सितांशु पांडेय के मुताबिक, वन विभाग की टीम लगी हुई है. कॉम्बिंग की जा रही है. यहां तक हाथी को बुलाया गया है, जो एक्सपर्ट है. उसके साथ डॉक्टर और विशेषज्ञों की टीम अलग-अलग जगहों पर लगी हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement