scorecardresearch
 

आत्महत्या या हत्या? प्रिया की मौत का सच जानने के लिए वारदात का रिक्रिएशन

20 जनवरी को प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शुरुआती जांच में पता चला कि प्रिया ने 5वीं मंजिल से कूद कर सुसाइड किया, लेकिन पिता की मांग पर इसमें हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रिया के पिता और माता जालौन में रहते है और बेटी को पढ़ाने के लिए लखनऊ एसआर कॉलेज में भेजे थे.

Advertisement
X
20 जनवरी को प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी
20 जनवरी को प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 13 साल की प्रिया की मौत के गुत्थी उलझती जा रही है. पुलिस ने पिता की शिकायत कर मुकदमा दर्ज किया है. संदिग्ध मौत की गुत्थी ना सुलझ पाने पर आज पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने फिर से इस केस का रिक्रिएशन किया. जालौन की रहने वाली 13 साल की प्रिया 8वीं की छात्रा थी और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी.

Advertisement

20 जनवरी को प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शुरुआती जांच में पता चला कि प्रिया ने 5वीं मंजिल से कूद कर सुसाइड किया, लेकिन पिता की मांग पर इसमें हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रिया के पिता और माता जालौन में रहते है और बेटी को पढ़ाने के लिए लखनऊ एसआर कॉलेज में भेजे थे.

पिता का कहना है कि बेटी अगर सुसाइड करती तो ठीक 10 मिनट पहले फोन पर आराम से बात न हीं करती, स्कूल प्रशासन ने उसकी कपड़े चेंज किए और उसको फिर हॉस्पिटल भेजा. वहीं मां का कहना है कि मेरी बेटी ने बताया था सबकुछ ठीक है, उसके 5 मिनट बाद ही वह सुसाइड कैसे कर सकती है, कॉलेज प्रबंधन कुछ न कुछ छिपा रहा है.

Advertisement

इस मामले में एसआर कालेज के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह का कहना है कि प्रिया गुमसुम रहती थी और अकेले रहती थी, उसने सुसाइड के दिन पहले अपनी फ्रेंड के साथ मेस में खाना खाया फिर 5वीं मंजिल पर जाकर नीचे कूद गई, इस दौरान वहां से गुजर रही 3 लड़कियों को धड़ाम से गिरने की बहुत तेज आवाज भी सुनाई थी.

पीयूष सिंह ने कहा कि हादसे के बाद मौके पर पहुंची वार्डन ने प्रिया को समझा की वह चक्कर खा कर गिर पड़ी तो माउथ ऑक्सीजन दिया और हॉस्पिटल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. 

इस मामले में डीसीपी नॉर्थ जोन कासिम आब्दी ने कहा कि पूरे मामले जांच की जा रही है, आज दोबारा रिक्रिएशन किया गया था, जिसमे हर बिंदु की जांच की जा रही है और पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, इसके कई सोशल अकाउंट थे, जिनकी जांच की जा रही है, हालंकि बच्ची थोड़ी गुस्से वाली थी और प्रथम दृष्ट्या यही पता लगता है कि वह छत से कूदी है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement